बरेली में उधार की रकम मांगने पर दोस्तों ने की थी राजेश की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

बरेली में बीते 25 फरवरी को एक युवक का शव मिला था. अब पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि दोनों मृतक के दोस्त हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2022 9:26 PM
feature

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में 25 फरवरी 2022 को सुभाषनगर थाना क्षेत्र की यादव वाली गली मढ़ीनाथ निवासी राजेश उर्फ गुल्लू का शव बारादरी थाना क्षेत्र में मिला था. पुलिस ने अज्ञात की शिनाख्त कराई. इसके बाद सीसीटीवी खगालने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों मृतक के दोस्त हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेजा है.

पुलिस ने बारादरी थाना क्षेत्र के एजाजनगर गौटिया निवासी शकील उर्फ शानू उर्फ नागराज और इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव फरीदापुर चौधरी निवासी शाहरुख उर्फ जुल्फिकार को गिरफ्तार किया है. इसमें शाहरुख मूल रूप से अलीपुर थाना क्षेत्र के उषा मोहल्ला भूरा गोटिया का रहने वाला है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम तीनों ड्रग्स का नशा करते थे. हमारे पास कोई काम नहीं था. इसलिए राजेश उर्फ गुल्लू से 3000 रुपये उधार लिए थे.

यह रकम राजेश और गुल्लू बार-बार मांग रहा था. रकम न देने पर उसने शाहरुख का मोबाइल अपने पास रख लिया. शाहरुख ने राजेश से फोन वापस करने को कहा, लेकिन उसने फोन नहीं दिया. इसीलिए तीनों में मनमुटाव चल रहा था. जिसके चलते ड्रग्स पीने के बहाने राजेश उर्फ गुल्लू को सार्वजनिक शौचालय के पास बुलाया. यहीं पर उसकी गर्दन और चेहरे पर छुरे से हमला कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version