Fukrey 3 VS Chandramukhi 2: ऋचा चड्ढा की फुकरे 3 ने कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 को चटाया धूल, जानें टोटल कलेक्शन

Fukrey 3 VS Chandramukhi 2 Box Office Collection: पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फुकरे 3, जो 28 सितंबर को रिलीज़ हुई, छठे दिन इसकी बॉक्स ऑफिस कमाई में पहली बड़ी गिरावट देखी गई. इसके अलावा कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 कुछ खास कमाई नहीं कर पाई और इसने काफी कम कमाई की.

By Ashish Lata | October 4, 2023 12:41 PM
an image

पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म फुकरे 3 टिकट काउंटर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालांकि, सिनेमाघरों में छठे दिन इसकी कमाई में पहली बड़ी गिरावट देखी गई.

Sacnilk.com की ओर से साझा किए गए शुरुआती अनुमान के अनुसार फिल्म ने मंगलवार को 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 59.92 करोड़ हो गया.

फुकरे 3 पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे मूल कलाकारों को वापस लाता है. अली फज़ल, जिन्होंने पिछली किस्तों में ज़फर की भूमिका निभाई थी, नई फिल्म में मुख्य कलाकारों का हिस्सा नहीं हैं.

फुकरे 3 का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है और फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. गुरुवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर फुकरे 3 ने 8.82 करोड़ की ओपनिंग ली थी.

यह विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर और कंगना रनौत की तमिल फिल्म चंद्रमुखी 2 के साथ रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है.

इधर राघव लॉरेंस की सह-अभिनीत कंगना रनौत की नवीनतम तमिल फिल्म ने टिकट काउंटरों पर औसत प्रदर्शन देखा है. Sacnilk.com पर साझा किए गए शुरुआती अनुमान के अनुसार मंगलवार को फिल्म गिरकर 2 करोड़ रह गई.

चंद्रमुखी 2 में 13.10 प्रतिशत तमिल ऑक्यूपेंसी और 16.71 प्रतिशत तेलुगु ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. फिल्म का 6 दिन का कुल कलेक्शन 31 करोड़ है.

गुरुवार को इसकी ओपनिंग 8.25 करोड़ पर हुई थी, लेकिन विस्तारित सप्ताहांत में यह कभी भी उतनी संख्या तक नहीं पहुंच सकी. रविवार को 6.8 करोड़ के कलेक्शन के साथ इसमें कुछ राहत दिखी, लेकिन इसमें कोई और सुधार नहीं दिखा..

पी वासु द्वारा निर्देशित, चंद्रमुखी 2 रजनीकांत और ज्योतिका की ब्लॉकबस्टर तमिल हॉरर कॉमेडी, चंद्रमुखी की अगली कड़ी है. दूसरी किस्त में लक्ष्मी मेनन, वाडिवेलु, राधिका सरथकुमार, महिमा नांबियार, सृष्टि डांगे, सुभिक्षा कृष्णन, मिथुन श्याम, अयप्पा पी. शर्मा और सेनगोट्टैयन और रवि मारिया भी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version