गदर 2-जवान से लेकर 12th फेल- द केरल स्टोरी तक, साल 2023 में इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

अब कुछ दिनों में साल 2023 खत्म होने वाला है. 2024 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए नए सुनहरे रास्तों को खोलेगा. हालांकि पीछे मुड़कर देखें तो इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई. सभी ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. इनमें गदर 2, जवान, पठान और एनिमल जैसी मूवीज शामिल हैं.

By Ashish Lata | December 19, 2023 4:44 PM
an image

टाइगर 3 की दहाड़, एक जवान के रोमांच से लेकर एनिमल की चीख और गदर 2 के हैंडपंप उखाड़ने तक, बॉलीवुड ने साल 2023 में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. दर्शकों ने इन मूवीज को काफी ज्यादा पसंद किया और कई हफ्तों तक सिनेमाहॉल हाउसफुल रहे.

बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों का भी मानना है कि साल 2023 फिल्मों के मायने से गोल्डन ईयर रहा है, चाहे वह पठान हो, जवान हो, गदर 2 हो, ओएमजी 2 हो या अब एनिमल हो.

द केरल स्टोरी जैसी अन्य फिल्में भी रही हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की सफलता में बड़ा योगदान दिया है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श कहते हैं, ”और हम उम्मीद कर रहे हैं कि शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार इस साल के अंत में रिलीज होने के साथ बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा देगी.”

जब शुरुआती आंकड़ों की बात आती है, तो इस साल शाहरुख खान-स्टारर जवान पहले दिन पूरे भारत में 75 करोड़ की कमाई के साथ नंबर एक पर रही है. रणबीर कपूर की एनिमल भारत में 63.8 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर है, जिसके बाद पठान है, जिसने पहले दिन 57 करोड़ कमाए और टाइगर 3 ने पहले दिन 44.50 करोड़ की कमाई की.

ट्रेड एक्सपर्ट और निर्माता गिरीश जौहर के अनुसार, यह बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लिए शानदार साल रहा है. उन्होंने कहा, ”फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन किया है. सिर्फ बड़े बजट की फिल्में ही नहीं, 12वीं फेल, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे और 1920 जैसी छोटी फिल्मों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. नेट कलेक्शन लगभग 12,000 करोड़ होने की उम्मीद है, जो पिछले सर्वश्रेष्ठ से 15-20 प्रतिशत अधिक है.”

इसी तरह, व्यापार विशेषज्ञ अतुल मोहन कहते हैं, “हम पहले ही 2022 की कमाई को पार कर चुके हैं, जो लगभग 1900 करोड़ थी. हम तो जवान के समय ही उसे पार कर गये थे.”

हालांकि एक्सपर्ट ने ये जरूर कहा है कि ओटीटी वर्जन सिनेमाघरों के लिए खतरा है. उनपर आजकल लोग ज्यादा जुड़ रहे हैं और घर बैठे फिल्में और वेब सीरीज को देखना पसंद करते हैं.

गिरीश जौहर कहते हैं, “यह फिल्म निर्माताओं के लिए एक अच्छा संकेत है क्योंकि वे बॉक्स ऑफिस और बेहतरीन कंटेंट की ताकत को जानते हैं. अब, वे जानते हैं कि दर्शक फिल्म टिकट पर खर्च करने को तैयार हैं, भले ही फिल्म बिना छुट्टी के दिन रिलीज हुई हो या उसे ए सर्टिफिकेट दिया गया हो.”

अमित राय ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, “यह बॉलीवुड के लिए एक महान और ऐतिहासिक वर्ष रहा है. दर्शकों की संख्या बहुत अच्छी रही है और दर्शकों ने दिखाया है कि अच्छे कंटेंट काम करेंगी.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version