Gadar 2: मनीष वाधवा के बाद सनी देओल की गदर 2 में में इस नये किरदार की हुई एंट्री, निभायेंगे ये अहम किरदार

गदर 2 के विकीपीडिया पेज को खंगालें तो इसमें जानकारी दी गई है कि फिल्म सज्जाद डेलाफ्रूज भी नजर आयेंगे जो फिल्म में पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर का किरदार निभायेंगे. सज्जाद डेलाफ्रूज एक ईरानी एक्टर हैं और उन्होंने फिल्मों और टीवी में काम किया है.

By Budhmani Minj | February 24, 2023 11:52 AM
an image

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की आनेवाली फिल्म गदर 2 लगातार सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और सेट से कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल भी हुई हैं. हाल ही में खबरें थी कि फिल्म में विलेन का किरदार मनीष वाधवा निभायेंगे और फिल्म में सनी देओल से लोहा लेंगे. अब फिल्म में एक और किरदार की एंट्री हुई है जो एक अहम भूमिका निभानेवाले हैं.

सज्जाद डेलाफ्रूज की गदर 2 में हुई एंट्री

गदर 2 के विकीपीडिया पेज को खंगालें तो इसमें जानकारी दी गई है कि फिल्म सज्जाद डेलाफ्रूज भी नजर आयेंगे जो फिल्म में पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर का किरदार निभायेंगे. सज्जाद डेलाफ्रूज एक ईरानी एक्टर हैं और उन्होंने फिल्मों और टीवी में काम किया है. उन्होंने सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में विलेन की भूमिका निभाई थी.


ऐसे मिला था फिल्मों में ऑफर

रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टिंग से पहले सज्जाद अबु धाबी में सेल्समैन की नौकरी करते थे. इसके बाद उन्होंने पीआर मैनेजर के तौर पर भी काम किया. उन्हें एक बार मॉल में एक डायरेक्टर ने देखा और मॉडलिंग का ऑफर दे दिया. इसके बाद उन्होंने कुछ विज्ञापनों में काम किया और इसी दौरान उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे.


सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं सज्जाद

सज्जाद डेलाफ्रूज सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी कई फोटोज शेयर करते हैं. सज्जाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना चेहरा हैं. उनकी इंस्टाग्राम पर 62.8K फॉलोवर्स हैं और वो मात्र 52 लोगों को फॉलो करते हैं. बता दें कि वो साल 2015 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’ में डॉक्टर की भूमिका में नजर आ चुके हैं.

Also Read: सनी देओल की गदर को ठुकराने का आज भी है इस एक्ट्रेस को पछतावा, बोलीं- अनिल शर्मा ने माफ नहीं किया होगा
गदर 2 में विलेन का किरदार निभायेंगे मनीष वाधवा

गदर 2 में विलेन का किरदार मनीष वाधवा निभा सकते हैं. वो शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी निगेटिव किरदार में दिखे थे. वो सनी देओल की फिल्म का हिस्सा हैं. हालांकि यह कंफर्म नहीं किया गया कि वो निगेटिव किरदार में दिखेंगे. बताया जा रहा है कि वो इस फिल्म के लिए उन्होंने 40 लाख रुपये चार्ज किये हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version