Gadar 2 के सेट से वायरल हुआ वीडियो, डायरेक्टर ने रिलीज डेट पर किया खुलासा, सेट पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फिल्म के शेड्यूल और इसकी रिलीज डेट के बारे में खुलासा कर रहे हैं. वीडियो में वो कहते हैं,' क्या इसमें बैठकर मैं गदर 2 के बारे में बोलूं, मुझे बोलने की जरूरत नहीं है, यह पूरे भारत की फिल्म है.

By Budhmani Minj | January 25, 2023 7:23 AM
feature

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की आनेवाली फिल्म गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के हर अपडेट के लिए प्रशंसक बेताब रहते हैं. यह फिल्म साल 2001 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की सीक्वल है. अब फिल्म के सेट से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें इसके रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी गई है.

रिलीज डेट को लेकर डायरेक्टर ने कही ये बात

फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फिल्म के शेड्यूल और इसकी रिलीज डेट के बारे में खुलासा कर रहे हैं. वीडियो में वो कहते हैं,’ क्या इसमें बैठकर मैं गदर 2 के बारे में बोलूं, मुझे बोलने की जरूरत नहीं है, यह पूरे भारत की फिल्म है, पूरा भारत बोल रहा है. गदर 2 की लास्ट शेड्यूल की शूटिंग चल रही है. अगले साल (2023) गदर 2 की रिलीज की तैयार करेंगे. इसका इंतजार करें.”



टैंक पर बैठे दिखे क्रू मेंबर्स

सेट से एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें फिल्म के क्रू मेंबर्स टैंक पर बैठे नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए इंस्टा पोस्ट पर कैप्शन में लिखा गया है कि,” टैंक की सवारी कमाल होती है…मैग्नेटिक मूमेंट..GADAR 2.” इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, सर फिल्म का ट्रेलर कब जारी हो रहा है. एक और यूजर ने लिखा, अब मचेगा गदर. एक और यूजर ने लिखा, इसे देखकर लग रहा है कि गदर 2 पिछली फिल्म गदर से ज्यादा धमाल मचानेवाली है.


Also Read: कौन है ‘बेशरम रंग’ पर डांस कर रहा शख्स जिन्हें बिलावल भुट्टो माना जा रहा है? सामने आया वायरल वीडियो का सच
मनाली से सामने आई ये तस्वीर

इसके अलावा सेट से एक और तस्वीर सामने आई जिसमें ठिठुरती ठंड में वो चाय का आनंद ले रहे हैं. फिल्म के कुछ शूटिंग मनाली में भी हुई है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, ”मनाली के सर्द मौसम में आग की तपिश . गदर 2 की स्क्रिप्ट पर चर्चा के दौरान इस पल को इंज्वॉय करते हुए सनी देओल और शक्तिमान.” इस तस्वीर पर भी फैंस जमकर लगातार पूछ रहे हैं कि फिल्म का ट्रेलर कब जारी किया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version