Gadar: सोनी राजदान ने इस वजह से ठुकराई थी सनी देओल की फिल्म, आज भी है इसका मलाल

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें फिल्म में एक भूमिका के लिए पेशकश की गई थी लेकिन शेड्यूल बिजी होने की वजह से वो इसका हिस्सा नहीं बन पाई.

By Budhmani Minj | April 8, 2023 8:34 AM
an image

सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर 2 का सीक्वल है. गदर के लिए कई सितारों को अप्रोच किया गया था और आखिर में यह सनी देओल और अमीषा पटेल की झोली में आई. यह बात कम ही लोग जानते हैं कि अभिनेत्री सोनी राजदान को भी गदर ऑफर हुई थी. आज भी उन्हें इस फिल्म को नहीं कर पाने का मलाल है.

सोनी राजदान ने इस वजह से ठुकराया था ऑफर

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें फिल्म में एक भूमिका के लिए पेशकश की गई थी लेकिन शेड्यूल बिजी होने की वजह से वो इसका हिस्सा नहीं बन पाई. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सोनी राजदान ने कहा था, “मुझे जो एक प्रोजेक्ट ऑफर किया गया था वह गदर थी और मैंने उस समय इसके लिए मना कर दिया था.”

लखनऊ जाने में असमर्थ थीं एक्ट्रेस

उन्होंने इसकी वजह का खुलासा करते हुए कहा था कि, ”मैं उस समय स्टार प्लस के लिए ‘और फिर एक दिन’ नामक अपना शो प्रोड्यूस कर रहा था. मैं अभिनेताओं की डेट्स के मुद्दों से निपट रही थी. मैं एक प्रोड्यूसर थी और मुझे शूटिंग के लिए लखनऊ जाने में असमर्थ थी. इस शानदार प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए मुझे लखनऊ जाना था, जिसे मैंने मूर्ख की तरह ना कहा था.”

अनिल शर्मा ने मुझे कभी माफ नहीं किया

एक्ट्रेस ने कहा कि, ”मैं बहुत परेशान हूं कि मैंने इसे ना कहा क्योंकि मैं वास्तव में इसका हिस्सा बनना चाहती थी. मुझे लगता है कि इसके बाद अनिल शर्मा ने मुझे कभी माफ नहीं किया. वह ऐसे थे जैसे ‘आप कैसे नहीं कह सकते हैं?’ लेकिन मैंने कहा, ‘आपको एहसास नहीं है कि मैं क्या कर रही हूं. मैं एक बुरे सपने से गुजर रही हूं.’ इसलिए मैंने इसके लिए ना कह दिया था.’ हालांकि सोनी राजदान ने यह खुलासा नहीं किया उन्हें कौन सा रोल ऑफर हुआ था.

Also Read: Pushpa 2 का नया टीजर आया सामने, टाइगर के सामने शॉल ओढ़े दिखे अल्लू अर्जुन, बोले- तो समझो पुष्पा आया है…
इसी साल रिलीज होगी गदर 2

गौरतलब है कि, दशहरा के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने ‘गदर 2’ का ऐलान किया था. अनिल शर्मा फिल्म का निर्देशन करने के लिए वापसी करेंगे, जबकि सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर तारा सिंह और सकीना के किरदार में दिखेंगे. सनी देओल ने मनाली में एक रीडिंग सेशन की तस्वीरें पोस्ट की थी. फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version