द केरला स्टोरी की अभिनेत्री सोनिया बालानी की आगरा के जगदीशपुरा इलाके के आलोक नगर कॉलोनी स्थित कोठी में जुआरियों की महफिल सजी हुई थी. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिए. मौके से एक लाख से ज्यादा रकम बरामद की है. यह कोठी बालानी परिवार ने किराये पर दे रखी है. छापेमारी के दौरान किराएदार भाग गया. पकड़े गए कुछ आरोपित पूर्व में भी जुए खेलने के आरोप में जेल जा चुके हैं. एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि आलोक नगर में एक कोठी में जुआ होने की जानकारी मिली थी. यह कोठी अभिनेत्री सोनिया बालानी के पिता रमेश बालानी ने किराए पर दे रखी है. रमेश बालानी सोल कारोबारी हैं. वे बराबर में ही दूसरी कोठी में परिवार सहित रहते हैं. अभिनेत्री सोनिया मुंबई में रहती हैं. छानबीन में पता चला कि कोठी किसी संजीव उर्फ सुशील रावत ने किराए पर ली थी. उसके परिचित यहां हर सोमवार को जुआ खेलने आते थे. सोमवार को थाना पुलिस द्वारा दबिश देने पर कोई दरवाजा खोलने को तैयार नहीं था. पुलिस ने कोठी को चारों ओर से घेर लिया. पुलिस किसी तरह दरवाजा खुलवाकर कोठी में घुसी तो जुआरियों में अफरातफरी मच गई. कोइ रसोई तो कोई बाथरूम और कई पलंग के नीचे छिपे मिले. एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने तलाशी लेकर 11 जुआरियों को पकड़ लिया. वहां से 1.18 लाख रुपए, 11 वाहन, 12 मोबाइल और ताश की गड्डियां बरामद की हैं. पकड़े गए युवक व्यापारियों के यहां काम करने वाले हैं, जोकि छुट्टी के दिन शौक पूरा करने आते हैं. संजीव उर्फ सुशील रावत मौके पर नहीं मिला है. उसके बारे में पता किया जा रहा है कि मूलरूप से कहां का रहने वाला है.
संबंधित खबर
और खबरें