Ganapath Movie Review: टाइगर श्रॉफ की गणपत हुई रिलीज, टिकट बुक करने से पहले जानें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?
फिल्म गणपत के मेकर्स ने एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया, जिसमें कई सेलेब्स इसमें नजर आए. इस स्क्रीनिंग में माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने, काजोल, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, रकुल प्रीत सिंह शामिल हुए. वहीं, यूजर्स फिल्म को लेकर अपनी राय दे रहे हैं.
By Divya Keshri | October 20, 2023 12:06 PM
Ganapath Movie Review: विकास बहल द्वारा निर्देशित डायस्टोपियन एक्शन फिल्म गणपत में टाइगर श्रॉफ, अमिताभ बच्चन और कृति सेनन मुख्य किरदार निभा रहे हैं. फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एली अवराम, रहमान, जमील खान, गिरीश कुलकर्णी, श्रुति मेनन, ज़ियाद बकरी और रॉब हॉरोक्स भी फिल्म का हिस्सा हैं. टाइगर औऱ कृति पहले भी विकास के साथ फिल्म हीरोपंती में काम कर चुके है. नौ साल बाद दोनों एक बार फिर से साथ में काम कर रहे हैं. मूवी 2 घंटे और 15 मिनट के स्वीकृत समय के साथ यू/ए प्रमाणित किया गया है. मूवी को भारत में 2250 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज किया गया है. फिल्म का संगीत विशाल मिश्रा, अमित त्रिवेदी, व्हाइट नॉइजृ स्टूडियो और डॉ. जीउस ने तैयार किया है. एक्शन थ्रिलर का बैकग्राउंड स्कोर सलीम-सुलेमान द्वारा रचित है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है. मूवी को लेकर एक्स (पहले ट्विटर) पर रिव्यूज आने लगे है. चलिए आपको बताते है पब्लिक को मूवी कैसी लगी.
फिल्म गणपत को लेकर आ रहे यूजर्स के ये रिव्यू
फिल्म गणपत के मेकर्स ने एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया, जिसमें कई सेलेब्स इसमें नजर आए. इस स्क्रीनिंग में माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने, काजोल, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, रकुल प्रीत सिंह शामिल हुए. माधुरी ने तसवीरें देखकर लिखा, “टाइगर और कृति को #गणपत के लिए शुभकामनाएं, टीम को बधाई!” वहीं, मनोरंजन उद्योग ट्रैकर रमेश बाला ने लिखा, एक भविष्योन्मुख एक्शन थ्रिलर/मनोरंजक. ये एक ट्रीट है टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए. उनके करियर की सबसे उन्नत एक्शन फिल्म, उनके स्टाइल स्वैग और एक्शन के लिए इसे देखें एक्स(पहले ट्विटर) पर फिल्म को लेकर दर्शक रिव्यूज दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, एक शब्द: औसत. गणपत इतनी रोमांचकारी नहीं है लेकिन एक बार जरूर देखें. टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन और उनकी केमिस्ट्री ठीक है. अमिताभ बच्चन की स्क्रीन उपस्थिति अच्छी है लेकिन यह डिस्टोपिया नहीं है. यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे आपने पहले नहीं देखा हो.
#Ganapath [3.5/5] : A futuristic action thriller/entertainer..
It is a treat for @iTIGERSHROFF 's fans! Most advanced action movie of his career..
#GanapathReview : ⭐⭐ ONE WORD: AVERAGE#Ganapath is not so thrilling but one time watch.#TigerShroff and #KritiSanon & their chemistry is okay. #AmitabhBachchan's screen presence is good but this is not dystopia. It's not anything you've not seen before.
गणपत का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया है. यह फिल्म इस शुक्रवार को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज के लिए तैयार है. मूवी को सेलेब्स से सपोर्ट मिल रहा है. जैकलीन फर्नांडीज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “गणपत के लिए टाइगर श्रॉफ को शुभकामनाएं. 20 अक्टूबर को इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.” बता दें कि कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 5 से 7 करोड़ रुपए तक कमाई कर सकती है. हालांकि ये कमाई बाद में बढ़ भी सकती है.
विकास बहल ने कही ये बात
निर्देशक विकास बहल ने गणपत को लेकर प्रभात खबर से बातचीत में कहा, हम सब चाहते हैं कि हम ऐसी फिल्म बनाये , जिसमे बहुत ही हैवी वीएफएक्स हो. यह हम सब के लिए बहुत ही सीखने वाला प्रोसेस था क्योंकि इससे पहले ऐसी कोई फिल्म नहीं बनायीं थी. बनाते – बनाते आप समझते हैं कि इसका क्या बजट है और ये कैसे बनता है. दूसरी बात है कि इंटरनेशनल फिल्म हमारे सामने हैं और यह हमको चुनौती भी दे रही हैं. उन फिल्मों का बजट हमसे १०० गुना ज़्यादा होता है, लेकिन फिर भी है ,क्योंकि दर्शक वही है. ये हमारी कोशिश है कि इतने बजट में हम इतना दिखा सकें कि उन्हें मज़ा आया. उनको लगे कि हमलोग भी कोशिश कर रहे हैं , उस मुकाम तक पहुंचने की. मुझे पता है कि उनका मार्केट पूरी दुनिया है , जबकि हमारा सिर्फ भारत है उसमें भी हिंदी बेल्ट इसलिए बजट में फर्क आता है, लेकिन इसके बावजूद हम एक अच्छी क्वालिटी दे सके. इसी में सारी मेहनत थी.