Ganesh Chaturthi 2023: ‘बुर्ज खलीफा’ की तर्ज पर बोकारो बन रहा है भव्य गणेश पंडाल

Ganesh Chaturthi 2023: इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार कल यानी 19 सितंबर को मनाया जा रहा है. अब ये त्योहार झारखंड में भी काफी मशहूर हो रहा है. राज्य के कई जगहों पर पूजा का पंडाल सजाया जा रहा है. इस साल झारखंड के बोकारो में 'बुर्ज खलीफा' की तर्ज पर भव्य गणेश पंडाल बनाया जा रहा है.

By Shaurya Punj | September 18, 2023 6:55 AM
an image

बोकारो के सेक्टर 4 के गणेश मंडली के सदस्यों के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी गणेश पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. जहां इस बार आकर्षण का मुख्य केंद्र पूजा पंडाल के साथ-साथ बाल गणेश की 28 फीट ऊंची प्रतिमा भी रहेगी.

इस बार बोकारो के सेक्टर 4 का यह पंडाल दुबई के बुर्ज खलीफा के तर्ज पर बनाया जा रहा है और यह सबसे बड़ा और भव्य पंडाल बोकारो जिले में होगा जिसकी ऊंचाई करीब 120 फीट की है.

पंडाल लगभग बनकर तैयार है कुछ काम बचा हुआ है जिसको लेकर कारीगर दिन रात लगे हुए है. इसको लेकर बोकारो का व्यापारी संघ भी काफी उत्साहित है.

इस बार गणेश पूजा का आयोजन 19 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक किया जाएगा. जिसमें कई सारे प्रोग्राम और लेजर शो आयोजित किए जाएंगे. इस गणेश उत्सव में सभी बोकारोवासी आमंत्रित है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, 19 सितंबर 2023 के दिन सुबह 11 बजकर 8 मिनट से दोपहर 1 बजकर 33 मिनट तक गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने का शुभ मुहूर्त रहेगा। वहीं, ठीक 10 दिनों के बाद विसर्जन किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version