Ganesh Chaturthi 2023 Puja Pandal: गणेश चतुर्थी के अवसर पर केदारनाथ का प्रारूप देख सकेंगे रांचीवासी

Ranchi Ganesh Puja 2023 Pandal: देशभर में आज 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन ही गणपति का जन्म हुआ था. गणेश उत्सव पूरे भारत में मनाया जाता है. आज हम आपको झारखंड की राजधानी रांची के कुछ गणेश पूजा पंडालों की सैर करवाएंगे.

By Shaurya Punj | September 19, 2023 5:49 PM
an image

देशभर में आज 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. कुछ सालों में झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में गणेश पूजा का पंडाल बनाया जाता है. आज हम आपको झारखंड की राजधानी रांची के कुछ गणेश पूजा पंडालों की सैर करवाएंगे.

राजधानी रांची के पंडरा इलाके में स्थित हब्सी कैंप ओटीसी ग्राउंड में कुछ इस तरह का पंडाल बनाया गया है. धार्मिक मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

भारतीय नवयुवक संघ राजेंद्र नगर पिस्का मोड में केदारनाथ मंदिर का प्रारूप तैयार किया गया है.

इस साल 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है और 29 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा की प्रतिमा विसर्जित की जाएगी. पिस्का मोड़ स्थित गणेश भक्त मंडल में कुछ इस तरह का पंडाल तैयार किया गया है.

फिरायालाल चौक स्थित रांची गणेश पूजा समिति ने कुछ तरह का पूजा पंडाल बनाया है.

राजधानी रांची के चुटिया क्षेत्र में 19 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू हुआ है. यहां काल्पनिक मंदिर का निर्माण किया गया है, जो 11 फीट लंबी है.

गणेश चतुर्थी के अवसर पर राजधानी रांची के कई इलाकों में लाइटिंग भी की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version