गिरिडीह में लोहे चोर का गिरोह सक्रिय, सुरक्षा गार्डों ने लोहा की एंगल लदी वाहन को किया जब्त, धंधेबाज फरार

लोहे की चोरी कर उसे विभिन्न फैक्ट्रियों में खपाने का काम करते हैं. बीती रात को सीसीएल के सुरक्षा विभाग की टीम ने ऐसे ही एक गिरोह के सदस्यों के मंसूबे पर पानी फेरने का काम किया है.

By Nutan kumari | August 27, 2023 12:28 PM
an image

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले के सीसीएल के कारखाना से रात के अंधेरे में लोहा चोरी करने वालों का गिरोह पिछले लंबे समय से सक्रिय है. हर दिन लोहा चोर रात के अंधेरे में कारखाना में सेंधमारी कर प्रवेश करते हैं और लाखों रुपये के किमती लोहे की चोरी कर लेते हैं. इस गिरोह में कई बड़े-बड़े लोग शामिल है, जो सीसीएल के कारखाना, बंद पड़े कोक प्लांट आदि स्थानों से लोहे की चोरी कर उसे विभिन्न फैक्ट्रियों में खपाने का काम करते हैं. बीती रात को सीसीएल के सुरक्षा विभाग की टीम ने ऐसे ही एक गिरोह के सदस्यों के मंसूबे पर पानी फेरने का काम किया है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि शनिवार की रात करीब डेढ़ – दो बजे सीसीएल के सुरक्षा विभाग की टीम को संदेह हुआ कि कारखाना में लोहा चोर प्रवेश कर गए हैं. इसी के बाद आस – पास मौजूद सभी सुरक्षा गार्ड एकत्रित हुए और लोहा चोर को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान शुरू किया. इधर, जैसे ही इसकी भनक लोहा चोरी करने आये सदस्यों को मिली तो सभी लोहा चोर मौके पर से फरार हो गए. जिसके बाद सुरक्षा गार्डों ने एक सेंट्रो कार को जब्त कर लिया. जब कार की तलाशी ली गयी तो उसमें लोहे के कई एंगल लोड थे, जिसे लोहा चोर चोरी कर भागने की फिराक में थे.

पुलिस कर दी गई सूचना

इधर, घटना के बाद इसकी सूचना सीसीएल के वरीय अधिकारियों के साथ – साथ मुफ्फसिल थाना पुलिस को भी दे दी गयी है. बता दें कि सीसीएल बनियाडीह के इलाके में लोहा चोर गिरोह पिछले लंबे समय से सक्रिय है और हर दिन अलग – अलग गाड़ियों से चोरी के लोहे की तस्करी की जा रही है.

Also Read: गिरिडीह पुलिस ने कोड़ा ग्रुप के एक सदस्य को किया गिरफ्तार, दंपती से की थी लूटपाट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version