Gangasagar Mela 2023: मकर संक्रांति पर गंगासागर में डुबकी लगाने पर प्रयागराज की तरह नहीं कांपे श्रद्धालु

मकर संक्रांति पर पुण्य स्नान करने के लिए तीर्थयात्रियों के गंगासागर पहुंचने का सिलसिला जारी है. शनिवार शाम 6.53 बजे से शाही स्नान का शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है.

By Piyush Pandey | January 14, 2023 12:39 PM
an image

मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने दक्षिण 24 परगना के गंगासागर में स्नान किया. इस दौरान गंगासागर मेले में कोहरा देखा गया है. बता दें कि गंगासागर का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक दर्ज किया गया है. जबकि प्रयागराज और वाराणसी में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु ठंड से थरथर कांपे. वहां का तापमान न्यूनतम 9 डिग्री तक दर्ज किया गया.

मकर संक्रांति पर पुण्य स्नान करने के लिए तीर्थयात्रियों के गंगासागर पहुंचने का सिलसिला जारी है. शनिवार शाम 6.53 बजे से शाही स्नान का शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है. इस बाबत जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

कपिलमुनि मंदिर के महंत ज्ञानदास महाराज के उत्तराधिकारी स्वामी संजय दास ने शुक्रवार को बताया कि इस बार मकर संक्रांति का पुण्य मुहूर्त 14 जनवरी की शाम 6.53 बजे से 15 जनवरी की शाम 4.53 बजे तक है. पांच जनवरी से 13 जनवरी तक 31 लाख तीर्थयात्री डुबकी लगा चुके है.

बताते चले कि मेला परिसर में राज्य के आठ मंत्री मौजूद हैं. शुक्रवार को गंगासागर मेला ऑफिस में जिला प्रशासन की प्रेसवार्ता में मंत्री अरूप विश्वास ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर गंगासागर मेले को सफल बनाने के लिए राज्य के आठ कैबिनेट मंत्री मेला परिसर में मौजूद हैं.

मकर संक्रांति पर गंगासागर में भारी भीड़ उमड़ सकती है. इसकी जाकनारी देते हुए मंत्री ने कहा कि 14 व 15 जनवरी को गंगासागर में भारी भीड़ उमड़ सकती है. प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. 14 हजार पुलिसकर्मी एवं एनडीआरएफ की पांच टीमें तैनात हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version