Home Badi Khabar Gangubai Kathiawadi Teaser : आलिया भट्ट की दमदार परफॉरमेंस, यहां देखें VIDEO

Gangubai Kathiawadi Teaser : आलिया भट्ट की दमदार परफॉरमेंस, यहां देखें VIDEO

0
Gangubai Kathiawadi Teaser : आलिया भट्ट की दमदार परफॉरमेंस, यहां देखें VIDEO

Gangubai Kathiawadi Poster : एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) को लेकर सुर्खियों में हैं. अब फिल्‍म का पोस्टर जारी कर दिया है. फिल्‍म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के 58वें जन्मदिन पर पोस्टर जारी किया गया. आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का लंबे समय से इंतज़ार चल रहा था. इसके साथ ही फिल्‍म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है. फिल्म 30 जुलाई, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ऐसा है आलिया का लुक

बता दें कि फिल्म आलिया भट्ट माफिया क्‍वीन का किरदार निभा रही हैं. पोस्‍टर में वो सिंपल सलवार-कमीज में नज़र आ रही है. उन्होंने लाल रंग की बड़ी बिंदी भी लगायी हुई है. आलिया का ये लुक काफी कॉन्फिडेंट लग रहा है. उन्‍होंने आंखें में गहरा काजल रखा है. उनका यह ट्रेडिशनल लुक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है जो की पूरी तरह से 70 के दशक की गैंगस्टर को दर्शाता है.

संगीत के मामले में काफी खास होने वाली है गंगूबाई काठियावाड़ी

भंसाली की फिल्मों म्यूजिक एक अहम किरदार की तरह होता है. खामोशी द म्यूजिकल से पद्मावत तक इस बात का उदाहरण रही है. भंसाली की इस साल रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) भी म्यूजिकल होने वाली हैं. भंसाली अपनी इस फ़िल्म में गीत संगीत से जुड़े नए प्रयोग भी कर रहे हैं. जो एक अरसे बाद स्क्रीन पर नज़र आएंगे.

Also Read: सिंगर शान ने रियलिटी शो Indian Idol पर जाहिर की नाराजगी ..जानिए क्या कहा

कौन थी गंगूबाई काठियावाड़ी?

लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुम्बई पर यह फ़िल्म आधारित है. मूलरूप से गुजरात के काठियावाड़ की रहनेवाली गंगा को छोटी उम्र में ही वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर कर दिया गया. 60 और 70 के दशक का मशहूर डॉन करीम लाला का गंगूबाई को संरक्षण था. वह गंगूबाई को अपनी बहन की तरह मानता था. जिस वजह से मुम्बई में गंगूबाई के खिलाफ कोई जा नहीं सकता था. गंगूबाई अपना कोठा चलाती थी लेकिन किसी भी लड़की को उसकी मर्जी के बिना कोठे पर नहीं रखती थी.

गंगूबाई ने बाद में सेक्स वर्कर्स और अनाथ बच्चों के लिए बहुत काम किया. आलिया भट्ट के अलावा इस फ़िल्म में विजय राज़, शांतनु माहेश्वरी ,सीमा पाहवा की अहम भूमिका होगी. फिलहाल मुंबई की फिल्मसिटी में इसकी शूटिंग चल रही है. इस फ़िल्म का भव्य सेट छह करोड़ का बनाया गया है, इसकी चर्चा है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version