गंगूबाई काठियावाड़ी का जलवा
इंस्टाग्राम पर भंसाली प्रोडक्शंस ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का एक पोस्टर शेय किया है. इसपर लिखा है, ‘108.3 करोड़ वर्ल्डवाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस.’ इसके कैप्शन में लिखा है, इतना सारा प्यार देने के लिए थैंक्यू. पहले हफ्ते में फिल्म ने 63 करोड़ 53 लाख रुपए का कलेक्शन किया था. आलिया की फिल्म कोविड -19 महामारी के बीच तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म थी, जिसने पहले दिन ही 10.5 करोड़ का बिजनेस किया था.
आलिया की फिल्म का जादू
बॉक्स ऑफिस पर द बैटमैन और अमिताभ बच्चन की झुंड भी रिलीज हो चुकी है, लेकिन फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का जलवा टिकट खिड़की पर कम नहीं हुआ है. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, विजय राज और शांतनु माहेश्वरी ने अहम रोल निभाया हैं. इसमें आलिया ने गंगूबाई का रोल निभाया हैं.
Also Read: Gangubai Kathiawadi BO Collection Day 7:100 करोड़ क्लब में जल्द ही इंट्री करेगी फिल्म, फर्स्ट वीक कलेक्शन
कास्टिंग को लेकर संजय लीला भंसाली ने कही थी ये बात
संजय लीला भंसाली ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग के बारे में कहा कि ऐसा नहीं है कि आलिया मस्तानी नहीं निभा सकती थी या दीपिका गंगू का किरदार नहीं निभा सकती थीं. लेकिन मुझे लगता है कि मैंने जो कास्टिंग की है, उनके सार को ध्यान में रखते हुए, सही कास्टिंग है. इस रोल के लिए आलिया ने जो किया वो सिर्फ आलिया ही कर सकती थी. और दीपिका ने उन भूमिकाओं में जो किया वो सिर्फ दीपिका ही कर सकती थीं.