गढ़वा से लापता बच्चे का मिला शव, जीभ काटकर दांत तोड़े, आंख भी निकाली

बच्चे के पिता अवधेश साह ने बताया कि संतन दो दिन पहले घर से पैसे लेकर पास की ही दुकान में मिठाई लेने निकला था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. गुरुवार को उनके भाई के घर के पीछे से शौचालय के लिए खोदे गये गड्ढे में बेटे का शव मिला

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2023 7:12 AM
an image

दो दिन पूर्व से लापता बौलिया गांव निवासी अवधेश साह का सात वर्षीय पुत्र संतन कुमार का शव गुरुवार को मिला. पुलिस ने उसका शव अवधेश साह के सगे भाई सुरेंद्र साह के घर के पीछे शौचालय के लिए खोदे गये गड्ढे से बरामद किया है. बच्चे का शरीर जला हुआ है. उसकी जीभ काट दी गयी है और दोनों आंखें निकाल ली गयी हैं. पुलिस ने पंचानामा के बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है.

बच्चे के पिता अवधेश साह ने बताया कि संतन दो दिन पहले घर से पैसे लेकर पास की ही दुकान में मिठाई लेने निकला था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. गुरुवार को उनके भाई के घर के पीछे से शौचालय के लिए खोदे गये गड्ढे में बेटे का शव मिला. स्कूल जा रहे बच्चों की नजर सबसे पहले शव पर पड़ी, तो उन्होंने गांववालों को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नवीन शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बरामद किया.

Also Read: मानसून से खुश गढ़वा के किसान, लगातार बारिश से 50 प्रतिशत तक हो गयी खेतों की जुताई

शव का परीक्षण करने पर पाया गया कि बच्चे की हत्या के बाद हत्यारे ने उसकी जीभ काट दी, दांत तोड़ दिये और दोनों आंखें निकाल दीं. उसके बाद उसने तेजाब डालकर शव को जालने का प्रयास किया. थाना प्रभारी ने कहा कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version