PHOTOS: मुंगेर के स्कूल में बड़ी दुर्घटना, लैब में गैस लीकेज से बच्चों की बिगड़ी तबीयत, भेजे गए अस्पताल

मुंगेर के नोट्रेडेम स्कूल में शुक्रवार को गैस लीकेज की घटना घटी है. स्कूल के लैब में गैस रिसाव से कई बच्चों की हालत बिगड़ गयी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने लगी. जिसके बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 12, 2024 1:23 PM
an image

बिहार के मुंगेर जिले में शुक्रवार को एक बड़ी घटना घटी है. जहां एक स्कूल के लैब में गैस रिसाव से आधा दर्जन से अधिक बच्चों की हालत बिगड़ गयी.

मुंगेर के नोट्रेडेम स्कूल में शुक्रवार को गैस लीकेज की घटना घटी है. जानकारी के अनुसार, केमिस्ट्री लैब में गैस का रिसाव हो गया. जिसकी चपेट में कई बच्चे पड़ गए.

गैस रिसाव के कारण कई बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में एंबुलेंस के जरिए उन्हें सदर अस्पताल लाया गया.

मुंगेर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर रमन कुमार ने बताया कि स्कूल के लैब में बच्चे मौजूद थे और शायद किसी गैस का रिसाव हुआ जिससे बच्चों ने घुटन महसूस किया.

मुंगेर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर रमन कुमार ने बताया कि अभीतब 8 बच्चों को अस्पताल लाया गया है जिनका इलाज किया जा रहा है. बच्चे खतरे से बाहर हैं लेकिन घबराए हुए हैं.

मुंगेर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर रमन कुमार ने बताया कि बच्चे सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे हैं. किस गैस का रिसाव हुआ था इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है.

इधर, मुंगेर सदर अस्पताल में बच्चों के परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन की ओर से इस मामले में अब तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गयी है. विद्यालय के बाहर भी बड़ी संख्या में अभिभावकों की भीड़ लगी हुई है. वहीं पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version