Home Badi Khabar Corona गाइडलाइंस ना मानने पर गौहर खान पर दर्ज हुआ था FIR, अब एक्ट्रेस की टीम ने हाथ जोड़कर कही ये बात

Corona गाइडलाइंस ना मानने पर गौहर खान पर दर्ज हुआ था FIR, अब एक्ट्रेस की टीम ने हाथ जोड़कर कही ये बात

0
Corona गाइडलाइंस ना मानने पर गौहर खान पर दर्ज हुआ था FIR, अब एक्ट्रेस की टीम ने हाथ जोड़कर कही ये बात

Gauahar Khan team issues statement : टीवी और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) के खिलाफ बीएमसी (BMC) ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन का केस दर्ज करवाया था. गौहर पर कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन करते हुए बाहर घूमने और शूटिंग करने का आरोप है. अब इस मामले में गौहर खान की टीम ने एक बयान जारी किया है.

स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक, गौहर खान की टीम ने बयान में कहा है, ‘गौहर खान के लिए बहुत से लोग चिंता जाहिर कर रहे हैं. नई जांच रिपोर्ट में वह कोविड निगेटिव आई हैं. वह एक कानून का पालन करने वाली नागरिक है और बीएमसी के सभी मानदंडों का अनुपालन करती है.’

Corona गाइडलाइंस ना मानने पर गौहर खान पर दर्ज हुआ था fir, अब एक्ट्रेस की टीम ने हाथ जोड़कर कही ये बात 3

आगे इस स्टेटमेंट में लिखा है, ‘सभी अटकलों को समाप्त करने की अपील है. गौहर खान बीएमसी की हर जरूरी चीज के साथ सहयोग कर रही हैं. मीडिया से अनुरोध है कि अटकलों पर ध्यान न दें और गौहर के भावनात्मक समय का सम्मान करें क्योंकि उन्होंने 10 दिन पहले ही अपने पिता को खो दिया था. इसलिए हमारा हाथ जोड़कर अनुरोध है कि यह दुख का समय खुद गौहर के लिए है उसका सम्मान करें.’

गौरतलब है कि मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में बीएमसी द्वारा एक्‍ट्रेस के खिलाफ IPC की धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज कराया गया था. इसकी जानकारी ट्वीट कर दी गई थी. गौहर खान पर आरोप है कि वो कोरोना से संक्रमित हैं और नियमों का पालन ना करते हुए फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.

Also Read: अरे क्या! कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी शूटिंग कर रहीं थीं गौहर खान, दर्ज हुई एफआईआर

बीते दिनों गौहर के पिता का हुआ था निधन

कुछ दिनों पहले ही गौहर खान के पिता का निधन हो गया था. उनके पिता जफर अहमद खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्‍पताल में एडमिट थे. एक्‍ट्रेस के पिता को मुंबई में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान जैद भी अपने पूरे परिवार के साथ गौहर खान के साथ दिखे थे.कुछ दिनों पहले ही गौहर खान के पिता का निधन हो गया था. उनके पिता जफर अहमद खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्‍पताल में एडमिट थे. एक्‍ट्रेस के पिता को मुंबई में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान जैद भी अपने पूरे परिवार के साथ गौहर खान के साथ दिखे थे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version