घाटशिला के पूर्व एसडीओ सह चाकुलिया नगर पंचायत के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद लाल के नाम फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी की जा रही है. उक्त अकाउंट से पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है. इसके बाद मैसेज के माध्यम से ठगी का प्रयास हो रहा है. कई लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं. चाकुलिया के एक युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया. फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद उन्हें मैसेज किया गया कि उनके एक मित्र (जो जमशेदपुर में सीआरपीएफ अधिकारी हैं) का तबादला श्रीनगर हो चुका है. वे अपना फर्नीचर बेचना चाहते हैं. इसके बाद व्हाट्सएप नंबर लेकर फर्नीचर की तस्वीर भेजी. इसकी कीमत 55,000 रुपये बतायी गयी. मैसेज में कहा गया कि 20,000 रुपये एडवांस पेमेंट करने के बाद सीआरपीएफ के वाहन से बिना किसी भाड़े के फर्नीचर घर तक पहुंचा दिया जाएगा. इसके बाद बाकी का पेमेंट करना है. इतने ऊंचे पद पर आसीन पदाधिकारी का मैसेज पाकर लोग अचंभित हो रहे हैं. ऐसा मैसेज चाकुलिया के लगभग दर्जन भर लोगों को मिला है. कई लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर अपनी बातें प्रभात खबर को बतायी.
संबंधित खबर
और खबरें