झारखंड स्थापना दिवस (15 नवंबर) पर घाटशिला के मऊभंडार ताम्र प्रतिभा फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय आदिवासी महोत्सव शुरू होगा. इसमें झारखंडी संस्कृति की छटा बिखरेगी. 15 नवंबर की शाम पांच बजे मुख्य अतिथि घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर एक नृत्य प्रस्तुत होगा. वहीं, 16 नवंबर की शाम पांच बजे मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल के वन एवं उपभोक्ता मामले की मंत्री बीरबाहा हांसदा शामिल होंगी. मौके पर दासाय व डांठा नाच होगा. वहीं, सोहराय धमाका आकर्षण का केंद्र रहेगा. बीरबाहा हांसदा संबोधित करेंगी. 17 नवंबर को समापन समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड के परिवहन, अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री चंपई सोरेन शामिल होंगे. इस दिन संथाली, मुंडारी, हो, पाता नाच होगा. आदिवासी महोत्सव के आयोजक राष्ट्रीय आदिम सांवता एसोसिएशन (रासा) हैं. इसके संरक्षक विधायक रामदास सोरेन, अध्यक्ष महेंद्र नाथ सोरेन, सचिव पराव हांसदा, कोषाध्यक्ष प्रमोद हांसदा आदि ने तैयारी पूरी कर ली है.
संबंधित खबर
और खबरें