घाटशिला : दो बाइकों की टक्कर में महिला तीन घायल, दो रेफर

घाटशिला के दाहीगोड़ा में रविवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिनमें दो की स्थिति गंभीर है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2023 4:57 AM
an image

घाटशिला के दाहीगोड़ा में रविवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिनमें दो की स्थिति गंभीर है. उन्हें अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, काशिदा पंचायत के चेंगजोड़ा निवासी सावना हेंब्रम (17) बाइक से मऊभंडार जा रहा था. मुसाबनी थाना क्षेत्र के कदमडीह निवासी सरोज कुमार भकत (34) अपनी पत्नी अश्वनी भकत (25) को बाइक के पीछे बैठा कर मऊभंडार से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान दोनों बाइकों की भिड़ंत हुई. डॉ मंगली हांसदा ने सावना हांसदा और सरोज भकत की स्थिति गंभीर देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया. अश्वनी भगत की स्थिति सामान्य है. घाटशिला पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version