गोरखपुर में देश के बड़े औद्योगिक घराने अपने बड़े इंडस्ट्री प्लांट लगा रहे हैं. प्लांट लगाने के लिए डिमांड कुछ इस कदर बढ़ी है कि जमीन कम पड़ गई है. इसे देखते हुए गीडा ने अब अपना लैंड बैंक बढ़ाना शुरू कर दिया है. इससे पहले गोरखपुर में कभी जमीन की कमी और लचर कानून व्यवस्था की वजह से बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट प्लांट नहीं लगाना चाहते थे. लेकिन 2017 के बाद से गोरखपुर के गीडा में कई प्लांट लग चुके हैं और कई कंपनियां अपना प्लांट बैठाने जा रही हैं. 30 नवंबर को आयोजित होने वाले गीडा दिवस से पहले गीडा और यूपीडा लैंड बैंक के आंकड़े को मजबूत कर रिलायंस, अडानी ,टाटा जैसे बड़े औद्योगिक घरानों के सामने मजबूती से निवेश का प्रस्ताव रखने को तैयार हैं. वहीं गीडा प्रशासन दावा कर रहा है कि दिसंबर माह से पहले गीडा और यूपीडा के पास 2100 एकड़ से अधिक लैंड बैंक होगा. वर्तमान में गीडा के पास कालेसर, भीटी रावत के साथ लिंक एक्सप्रेस के दोनों और 1000 एकड़ तक का लैंड बैंक है. यहां 200 से अधिक उद्योगों के लिए जमीन एलाट भी हो चुकी है. अब गीडा धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिए जमीन की रजिस्ट्री शुरू करने की तैयारी में है. 30 नवंबर को गीडा दिवस प्रस्तावित है. इसकी तैयारी को लेकर गीडा प्रशासन चेंबर ऑफ इंडस्ट्री के साथ लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी भी जुट गए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें