देवरी प्रखंड के कोशोगोंदोदिघी में मनरेगा की योजनाओं में कमीशनखोरी का धंधा बेखौफ चल रहा है. कई योजनाएं धरातल पर भी नहीं उतरी और उसकी राशि तक निकाल ली गयी है. यह आरोप ग्राम स्वराज मंच के प्रदेश संयोजक पवन कुमार राय उर्फ पप्पू राय ने लगाया है और जांच की मांग की है. गिरिडीह के डीसी को पत्र लिखकर दीदी बाड़ी योजना, आवास योजना समेत कई योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि फर्जी नामों से राशि की निकासी कर ली गयी है. बताया कि वर्ष 2022-23 में लगभग पांच सौ दीदी बाड़ी योजनाओं का काम ठेकेदारों के माध्यम से करवाया गया है. जिस लाभुक के नाम से राशि की निकासी की गयी है, उस लाभुक को उसकी जानकारी तक नहीं है. आवास योजना के निर्माण में दूसरे का घर का फोटो लेकर उसे जियो टैग कर दिया गया. मजदूरी का निकासी भी अवैध रूप से किया गया है. श्री राय ने बताया कि उन्होंने भी बागवानी की योजना की थी जिसमें कोशोगोंदोदिघी पंचायत के रोजगार सेवक मनोज रजक ने पांच प्रतिशत कमीशन की वसूली मास्टर रोल में हस्ताक्षर करने में ली है. उन्होंने कहा कि उनके साथ-साथ कई लोगों से उन्होंने पे फोन नंबर 9931561063 के माध्यम से अवैध रकम की वसूली की है.
संबंधित खबर
और खबरें