अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के मिथिलेश मंडल के अपहरण कांड में शामिल कुंदन कुमार ने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस की दबिश को देखते हुए कुंदन सोमवार को दोपहर साढ़े चार बजे अहिल्यापुर थाना पहुंचा और पुलिस को बताया कि वह मिथिलेश मंडप के अपहरण कांड का आरोपी है. पुलिस ने कुंदन को अपने कब्जे में ले लिया. बता दें कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोरासिमर निवासी मिथिलेश मंडल का अपराधियों ने डुमरी से उस वक्त अपहरण कर लिया जब वह तकादा कर वापस लौट रहा था. हालांकि तकादा करने गये मिथिलेश को किसी कारणवश राशि नहीं मिल पायी थी जिसके कारण अपहरणकर्ताओं को राशि हाथ नहीं लगा और पुलिस के दबाव में अंतत: मिथिलेश मंडल को भी छोड़ना पड़ा. पुलिस ने अपहरण कांड में इस्तेमाल किये गये एक बोलेरो को पहले ही जब्त कर लिया है. पुलिस ने सुराग मिलने के बाद इस घटना में शामिल चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाना शुरू किया था.
संबंधित खबर
और खबरें