एक ओर जहां ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की झारखंड इकाई ने राज्य की हेमंत सरकार के प्रति डीलरों के हित में कदम उठाने की प्रक्रिया का स्वागत किया है. वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चलाने की घोषणा भी की है. राज्य इकाई के अध्यक्ष ओंकारनाथ झा एवं सचिव राजेश बंशल ने कहा कि संगठन ने डीलरों की समस्याओं से संबंधित हर बिंदुओं पर पिछले दिनों चर्चा की गयी. राज्य की हेमंत सरकार डीलरों का कमीशन एक रुपये से बढ़ाकर दो रुपये करने, अनुकंपा की व्यवस्था लागू करने और डीएसडी की जिम्मेदारी डीलरों को देने संबंधी मामलों पर विचार करने का स्वागत किया है. कहा कि पीडीएस डीलरों का एक प्रतिनिधिमंडल गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के नेतृत्व में दुमका प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अपनी समस्या रखी थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया था. अब डीलर सरकार की घोषणा के इंतजार में हैं.
संबंधित खबर
और खबरें