गिरिडीह के ढिबरा व्यवसायी हत्याकांड में शामिल महिला नक्सली सुनीता मरांडी गिरफ्तार, पुलिस की पुष्टि नहीं

गिरिडीह के देवरी ढिबरा व्यवसायी दासो साव हत्याकांड में शामिल नामजद महिला नक्सली सुनीता मरांडी उर्फ सुनीता हेंब्रम को भेलवाघाटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली सुनीता मरांडी चरकापत्थर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव की रहनेवाली है.

By Rahul Kumar | October 20, 2022 12:20 PM
feature

Giridih News: गिरिडीह के देवरी ढिबरा व्यवसायी दासो साव हत्याकांड में शामिल नामजद महिला नक्सली सुनीता मरांडी उर्फ सुनीता हेंब्रम को भेलवाघाटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली सुनीता मरांडी चरकापत्थर थाना क्षेत्र के तेतरिया (विशनपुर) गांव की रहनेवाली है. उसके पति का नाम आकाश मरांडी है. उसकी गिरफ्तारी तेतरिया स्थित उसके घर से हुई है. हालांकि भेलवाघाटी थाना के पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

छापेमारी कर की गिरफ्तारी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर भेलवाघाटी पुलिस के द्वारा चरकापत्थर थाना की पुलिस के सहयोग से तेतरिया स्थित उसके घर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि वर्ष 2008 में देवरी थाना क्षेत्र (वर्तमान में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र) के तेतरिया में तिसरी थाना क्षेत्र के नारोटांड़ गांव निवासी ढिबरा व्यवसायी दासो साव की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में देवरी थाना में कांड संख्या 166/08 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. बाद में भेलवाघाटी में थाना बनने के बाद उक्त कांड को भेलवाघाटी को हस्तांतरित करवा दिया गया था. वहीं घटना के बाद से भेलवाघाटी पुलिस के द्वारा लगातार सुनीता की तलाश की जा रही थी.

पति की हत्या में भी शामिल

मिली जानकारी के अनुसार दासो हत्याकांड की घटना में शामिल सुनीता मरांडी अपने पति आकाश मरांडी की हत्या में भी शामिल रही है. वर्ष 2015 में आकाश के मारे जाने के बाद सुनीता आकाश के भाई से शादी कर ली थी. जिसकी मौत 2020 में हो गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version