सीएम योगी को छेड़छाड़ पीड़ित छात्राओं ने खून से लिखा खत, कहा- बाबा जी… हम सब आपकी बिटिया, न्याय दीजिए

छात्राओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि प्रधानाचार्य रोज किसी न किसी छात्रा को अपने दफ्तर में बुलाकर छेड़खानी करते हैं. बाबा जी हम सब आपकी बिटिया हैं, हमें न्याय दीजिए. हम सब लड़कियां आप से मिलकर अपनी सारी बातें आपको बताना और आपसे न्याय की मांग करना चाहती हैं.

By Sanjay Singh | August 29, 2023 12:52 PM
an image

Ghaziabad News: गाजियाबाद में प्रधानाचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली छात्राओं ने न्याय की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र लिखा है. इसमें छात्राओं ने मुख्यमंत्री से आरोपी प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग की गई है. छात्राओं ने लिखा है, बाबा जी हम सब आपकी बिटिया हैं, हमें न्याय दीजिए. ये पत्र काफी वायरल हो रहा है और हर तरफ इसकी चर्चा है. इसके बाद पुलिस ने प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल गाजियाबाद के वेव सिटी थाने में छात्राओं ने 21 अगस्त को स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो छात्राओं के परिजन स्कूल पहुंचे. आरोप है कि उन्होंने स्कूल में घुसकर प्रधानाचार्य की पिटाई कर दी. इसे लेकर प्रधानाचार्य ने भी परिजनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी.

पुलिस ने केस तो दोनों ओर से दर्ज कर लिए, लेकिन छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तारी नहीं की. छात्राएं प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हैं. पुलिस के कोई कदम नहीं उठाने पर छात्राओं ने चार पन्नों के खत में सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.

छात्राओं ने लिखा है कि प्रधानाचार्य रोज किसी न किसी छात्रा को अपने दफ्तर में बुलाकर छेड़खानी करते हैं. छात्राओं ने पत्र में लिखा ​है कि बाबा जी हम सब आपकी बिटिया हैं, हमें न्याय दीजिए. हम सब लड़कियां आप से मिलकर अपनी सारी बातें आपको बताना और आपसे न्याय की मांग करना चाहती हैं. आपसे अनुरोध है कि हमें मिलने का समय देने की कृपा करें ताकि हम सब लड़कियां अपने माता-पिता के साथ आकर आपको पूरी बात बता सकें और आप से न्याय की मांग करें.

उधर, इस मामले में गांव में पंचायत भी हो चुकी है. इसमें प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी थी. छात्राएं थाने जाकर प्रदर्शन भी कर चुकी हैं. कोई कदम नहीं उठाए जाने पर छात्राओं ने मांग की है कि मुख्यमंत्री उन्हें मिलने के लिए समय दें, वे अपनी बात बताना चाहती हैं.

छात्राओं का आरोप है कि प्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद स्कूल के प्रबंधक नाराज हो गए हैं. उन्होंने उनसे स्कूल आने के लिए मना कर दिया है. कह रहे हैं, तुम्हारी जिंदगी खराब हो जाएगी. पुलिस भी सुनवाई नहीं कर रही है. वे शिकायत लेकर गए तो एक अधिकारी ने चार घंटे थाने में बिठाकर रखा. उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

छात्राओं के मुताबिक उनके माता-पिता और गांववालों का कहना है कि प्रधानाचार्य अधिकारी हैं, इसलिए उन्हें कोई भी दंड नहीं मिलेगा और उनकी जिंदगी बिल्कुल खराब हो जाएगी, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा.

मामले के सुर्खियों में आने के बाद वेव सिटी थाना पुलिस ने अब विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव पांडेय को छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पॉक्सो की धारा बढ़ाई गई है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version