गोड्डा जिला मुख्यालय सहित दूसरे अन्य थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे में सात दिनों में अब तक चार लोगों की मौत हो गयी है. तकरीबन एक सप्ताह पहले देवदांड़ के खरकचिया निवासी बाइक सवार अनिल किस्कू की मौत हो गयी थी. इसके बाद रविवार को ललमटिया थाना क्षेत्र में गैस टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार ठाकुरगंगटी निवासी प्रेम कुमार की मौत हो गयी. ठीक दूसरे दिन सोमवार की सुबह दो बाइक सवार की जान सड़क हादसे में एक साथ चली गयी. दोनों मरने वाले मछिया सिमरडा गांव के रहने वाले थे. इधर हाल के दिनों में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत अधिक संख्या में हुई है. हाल में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की रफ्तार कम हो गयी थी. पिछले माह अक्टूबर तक महागामा अनुमंडल क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या अधिक देखी गयी. जिला मुख्यालय में महागामा अनुमंडल की तुलना में मरने वालों की संख्या कम देखी गयी. हाल के दिनों में फिर रफ्तार बढ गयी है. अधिकांश मामला या तो नशे मे बाइक चलाना अथवा तेज रफ्तार में बाइक चलाने का मामला पाया गया. हालांकि इस साल जिले में सड़क हादसे में पिछले साल के मुकाबले कम संख्या में मौत की घटना हुई है. पिछले दो साल के आंकड़े देखें तो कम रफ्तार में जान गयी है, जो विभाग से प्राप्त जानकारी से स्पष्ट हो जाएगा. पिछले दो-तीन महीने से ही सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या का ग्राफ कम हो गया है. नहीं तो इसके पहले इसी साल जनवरी से लेकर जुलाई तक ताबडतोड रोड एक्सीडेंट में लोगों की जान चली गयी है. इसके बाद युद्धस्तर पर बाइक जांच की गयी. बगैर हेलमेट के चलने वालों से ताबड़तोड़ जुर्माना वसूल किया गया. इसके बाद घटना में कमी आयी.
संबंधित खबर
और खबरें