ठाकुरगंगटी प्रखंड के नामी अस्पताल के रूप में हरीदेवी रेफरल अस्पताल की चर्चा वर्षों से लोगों के बीच है. क्षेत्र की बड़ी आबादी के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में अस्पताल असफल हो रहा है. सुदूरवर्ती क्षेत्र का यह अस्पताल में मात्र एक चिकित्सक के भरोसे संचालित है. अरसे से अस्पताल में चिकित्सक का पदस्थापन नहीं हो पाया है. यहां वर्षों से महिला चिकित्सक की मांग की जा रही है. 30 बेड वाले रेफरल अस्पताल में एक भी महिला चिकित्सक नहीं रहने के कारण दूर-दराज के गरीब व मध्यम वर्ग के रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. महिलाओं के उपचार के लिए महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति भी नहीं हो सकी है. इस वजह से पुरुष चिकित्सक के भरोसे ही प्रखंड के 124000 लाख की आबादी का इलाज हो रहा है. इनमें 54 हजार महिला की आबादी है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं इलाज के दौरान पूरी बातों को खुल कर बता पाने में पुरुष चिकित्सक के सामने झिझकती हैं. यहां जिले के अलावा सीमावर्ती साहिबगंज व भागलपुर जिले के मरीज भी इलाज कराने काफी संख्या में पहुंचते है. ओपीडी में प्रतिदिन 125 से ज्यादा मरीजों को देखा जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें