ललमटिया थाना के महागामा-मेहरमा मुख्य मार्ग एनएच 133 के ललमटिया सिदो-कान्हू चौक के पास, एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक के अचानक पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया. दौरान वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक पारा शिक्षक 45 वर्षीय प्रेम कुमार पवन गंभीर रूप से घायल हाे गया. महागामा में इलाज के दौरान मौत हो गयी. दुर्घटना में चालक सहित अन्य तीन व्यक्ति सिलेंडर की चपेट में आने से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज व मुआवजे की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक मुख्य मार्ग को जाम रखा. प्रशासन की पहल के बाद लोगों ने जाम हटाया. दरअसल गोड्डा की ओर से गैस सिलेंडर से भरा ट्रक संख्या जेएच 10 बीवी 2048 के ललमटिया चौक के पास पलट गया. तेज गति से आ रही ट्रक की पलट जाने से मोटरसाइकिल से गोड्डा से अपने घर जा रहे पारा शिक्षक प्रेम कुमार पवन गंभीर रूप से घायल हो गये. पवन को महागामा रेफरल अस्पताल में भती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक ठाकुरगंगटी प्रखंड के कोलबड्डा गांव का बताया जाता है. दुर्घटना में ट्रक चालक विकास कुमार भी घायल हो गया है. विकास कुमार बिहार के पटना का रहने वाला है. वहीं अन्य घायलों में डकैता गांव के अमन किस्कू, इस्लामपुर गांव के मुन्ना अंसारी, बसभिट्टा गांव के ताला हांसदा शामिल है. सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें