शारदीय नवरात्र के नवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना हुई. इस मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में भक्तों की भीड़ रही. सुबह चार बजते ही साधक पूर्णाहुति हवन में शामिल हुए. दिनभर हवन होते रहा. बिहार समेत कई क्षेत्रों से श्रद्धालु माता का पूजा करने आये. खराब मौसम के बाद भी मंदिर में भीड़ रही. कई श्रद्धालुओं ने भंडारे का आयोजन किया. मंदिर परिसर जय माता दी के जयघोष से गूंज रहा है.
ओम सार्वजनकि पूजा समिति, हंसाउड़ी, सरायकेला द्वारा कन्या पूजन का आयोजन हुआ. समिति द्वारा बच्चियों की पूजन की गयी. इस दौरान कुंवारी कन्याओं का चरण धोकर पूजा अर्चना की गई और प्रसाद खिलाया गया. मौके पर समिति के कई सदस्य उपस्थित थे.
धर्म जागरण समिति, खरसावां की ओर से मंगलवार को शारदीय नवरात्र के महानवमी के दिन खरसावां के रीडिंग में कन्या पूजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कन्याओं का पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर मैंगो एनजीओ के माध्यम से कपिलदेव महतो के नेतृत्व में बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, रबड़, कटर एवं पेन का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के संयोजक के रूप में गोकुल महतो रहे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्म जागरण समिति के संस्थापक प्रभात सिंह स्वांसी, सचिव देवाशीष नायक, महामंत्री जितेंद्र प्रधान, कोषाध्यक्ष कपिलदेव महतो, सह कोषाध्यक्ष गोकुल महतो, मंजीत महतो इत्यादि उपस्थित थे.
नवरात्रि में कन्या पूजन से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं. महाअष्टमी पर मां दुर्गा की स्तुति के लिए पूजा पंडालों में दिनभर भक्तों की भीड़ उमड़ती रही. वहीं, बांग्ला मंडपों में संधि पूजा व कन्या पूजन का उल्लास दिखा. महिलाओं ने उपवास रखा और मां की आराधना की. बंग समुदाय के लोगों ने नये वस्त्र धारण कर पारंपरिक रूप से मां दुर्गा की पूजा की.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे