गोरखपुर: नवरात्रि के पहले तेज हुआ सोने-चांदी का भाव, ग्राहकों के चेहरे पर दिखी मायूसी
गोरखपुर में नवरात्रि से पहले ही सोने-चांदी के भाव में तेजी आने लगी है. जिससे सोने-चांदी की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के चेहरे पर मायूसी दिख रही है. जानकारों की मानें तो इजराइल और हमास युद्ध के कारण दोनों धातुओं के दामों में उछाल आया है. फिलहाल त्योहार का असर भी सोने-चांदी के भाव पर दिखेगा.
By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2023 3:53 PM
नवरात्र त्योहार आने से पहले ही सोने-चांदी की खरीदारी में रुचि दिखा रहे ग्राहक दोनों धातुओं के भाव बढ़ने से मायूस हैं. भाव पर नजर डाले तो पिछले 6 दिनों के भीतर जहां 24 कैरेट सोने में प्रति 10 ग्राम 1800 रुपए की तेजी आई है. वहीं चांदी में भी प्रति किलो 5000 तक का उछाल आया है. सर्राफा कारोबार में इस सप्ताह में भाव के उछाल का कारण इजराइल–हमास युद्ध बता रहे हैं.
जानकारों की मानें तो आगे भी भाव में नरमी के आसार नहीं है. गोरखपुर में सोना प्रति 10 ग्राम 59850 के भाव बिका है. वहीं चांदी 72000 प्रति किलो बिका है. नवरात्र, धनतेरस और दीपावली का असर भी सोने-चांदी के कीमत पर रहेगा. बाजार के जानकार बताते हैं कि और अधिक संकट की स्थिति में सोने में निवेश सबसे अच्छा विकल्प है. जानकारों का कहना है कि अगर किसी देश में युद्ध होता है तो उसका असर दूसरे देश के मार्केट पर भी दिखाई देने लगता है.
गोरखपुर के गोलघर स्थित एक बड़े सोने चांदी के व्यापारी की मानें तो जब भी दो देशों के बीच युद्ध होता है तो अन्य देशों पर भी असर देखने को मिलता है. साथ ही इसके कारण शेयर बाजार में भी गिरावट की संभावनाएं बढ़ने लगती हैं. सर्राफा व्यापारियों की माने तो जब भी दो देशों के बीच युद्ध होता है तो लोग रुपये से अधिक सोने-चांदी में निवेश पर भरोसा करने लगते हैं. यही कारण है कि सोने की खरीदारी में तेजी आ जाती है.
पिछले दिनों सोने के भाव (जीएसटी सहित प्रति 10 ग्राम)
6 अक्टूबर 58150
7 अक्टूबर 58690
8 अक्टूबर 59300
9 अक्टूबर 59300
10 अक्टूबर 59270
11 अक्टूबर 59430
12 अक्टूबर 59850
पिछले दिनों चांदी के भाव(जीएसटी सहित प्रति किलोग्राम)