झारखंड : खूंटी में मनाया गया गुड फ्राइडे, क्रूस रास्ते से प्रभु यीशु के दुःख भोग को किया याद

खूंटी में गुड फ्राइडे पर्व मनाया गया है. इस मौके पर ईसाई धर्मावलंबियों ने यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाये जाने की घटना को याद किया. वहीं, बिशप ने कहा कि प्रभु यीशु ने मानव जाति को पाप से छुड़ाने के लिए क्रूस में बलिदान दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2023 10:26 PM
an image

Jharkhand News: ईसाई धर्मावलंबियों ने खूंटी में शुक्रवार को गुड फ्राइडे का त्योहार मनाया. इस अवसर पर जिले के विभिन्न गिरजाघरों में क्रूस रास्ता और क्रूस उपासना का आयोजन किया गया. जिसमें ईसाई धर्मावलंबियों ने यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाये जाने की घटना को याद किया. संत मिखाइल महागिरजाघर में सुबह प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसके बाद दोपहर में जीवित क्रूस रास्ता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रभु यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाने की घटना को दर्शाया गया. इसके बाद क्रूस रास्ता के बाद क्रूस उपासना और क्रूस का चुंबन किया गया.

मानव जाति को पाप से मुक्ति के लिए प्रभु यीशु ने दिया बलिदान

इस मौके पर बिशप विनय कंडुलना ने अपने संदेश में कहा कि आज के दिन प्रभु यीशु ख्रीस्त ने मानव जाति को पाप से छुड़ाने के लिए क्रूस में खुद का बलिदान दे दिया. वे निष्पाप थे. उन्होंने कोई पाप नहीं किया था. इसके बाद उन्हें दंडित किया गया. यह सब ईश्वर की योजना के अनुसार हुआ.  मानव जाति को पाप और गुनाहों से मुक्ति दिलाने के लिए यह ईश्वर ने योजना बनायी थी.

रविवार को जी उठेंगे प्रभु यीशु

उन्होंने कहा कि यीशु ख्रीस्त के बलिदान को याद कर रहे हैं. रविवार को वे जी उठेंगे. उसे आनंद पूर्वक मनायेंगे. बिशप ने कहा कि यीशु ख्रीस्त हम सभी के पाप, गुनाहों को अपने अंदर समा लिया. हम उनका अनुसरण करते हैं. छोटा या बड़ा बलिदान अवश्य करें. बीमारी, तकलीफ आदि को क्रूस की तरह शांत मन से ढोकर विश्वास के जीवन में आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि पाप और बुराई से दूर रहें. मौके पर वीकर जनरल फादर बिशु बेंजामिन आइंद, फादर बेनेडिक्ट बारला, फादर आईजैक खलखो, फादर अनिल होरो, फादर जेवियर तोपनो, फादर विपिन तिर्की, फादर विमल मिंज, फ्रांसिस जेवियर बोदरा, सिस्टर सुजाता सहित अन्य उपस्थित रहे.

Also Read: Palm Sunday: खूंटी में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया पर्व, बिशप ने कहा- पवित्र सप्ताह में कर रहे प्रवेश

जीईएल चर्च में आराधना

गुड फ्राइडे को लेकर शुक्रवार को जीईएल चर्च में सुबह गुड फ्राइडे आराधना का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पेरिस चेयरमैन पादरी ओबेद सोरेंग के अगुवाई में क्रुस वाणी गाया गया. वहीं प्रभु भोज का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से पादरी जीरेन संगा, नमन लुगुन, प्रचारक एलियाजर सुरीन सहित अन्य उपस्थित रहे. इधर, सीएनआई चर्च में भी गुड फ्राइडे पर चर्च परिसर में प्रार्थना का आयोजन किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version