धनबाद के लोगों के लिए खुशखबरी! अब SNMMCH में शुरू होगी ई-अस्पताल की सुविधा

रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अत्यधिक भीड़ से होने वाली परेशानियों से उपायुक्त को अवगत कराया. इसपर उपायुक्त ने जल्द ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करने के दिशा-निर्देश दिये. कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होने से रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भीड़ काफी कम हो जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2023 10:56 AM
feature

धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में बहुत जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू होगी. यही नहीं, लेप्रोस्कोपिक विधि से मरीजों का ऑपरेशन शुरू होगा. इससे पथरी, हर्निया, किडनी स्टोन समेत अन्य बीमारियों का ऑपरेशन किया जायेगा. गुरुवार को अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य, अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के साथ गोपनीय कार्यालय में हुई बैठक में डीएमएफटी फंड से लेप्रोस्कोपिक मशीन खरीदारी पर मुहर लगायी गयी. इस दौरान एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने अलग-अलग विभागों में आवश्यक मशीनों की मांग से संबंधित रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी.

उपायुक्त ने आवश्यकता अनुसार जिले के फंड से अस्पताल को बुनियादी सुविधा, मशीनों की कमी को 15 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया. निर्णय लिया गया कि 15 अक्टूबर तक अस्पताल की सेंट्रल इमरजेंसी कैथलैब में शिफ्ट करने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, एसएनएमएमसीएच धनबाद के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद आदि मौजूद थे.

भीड़ से होनेवाली परेशानी से बच सकेंगे लोग

अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अत्यधिक भीड़ से होने वाली परेशानियों से उपायुक्त को अवगत कराया. इसपर उपायुक्त ने जल्द ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करने के दिशा-निर्देश दिये. कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होने से रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भीड़ काफी कम हो जायेगी. बैठक में ड्रेनेज की सफाई, वेस्ट मैनेजमेंट, बिजली, वायरिंग, इंटरनल रोड, लाउंड्री मशीन, खिड़कियों में नेट लगाने, दवाओं की कमी पूरी करने, मरीज का नाम, रूम नंबर के साथ बोर्ड पर अंकित करने, एक्सेस कंट्रोल करने, अस्पताल परिसर में दीदी कैफे चालू करने आदि के निर्णय लिये गये.

Also Read: Indian Railways: रेलवे ने बदली ट्रेनों की समय-सारणी, एक अक्टूबर से होगी प्रभावी, देखें पूरी लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version