खूंटी : वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन की वजह से किसान काफी प्रभावित हुए हैं. इस दरम्यान बाजार उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण जिले के किसानों के खेतों में तरबूज बर्बाद होने लगे हैं. इन समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती द्वारा सप्लाई चेन को दुरुस्त करने के लिए पहले स्टेज में एक अनोखी पहल करते हुए जिला स्तरीय डेडिकेटेड एग्रीकल्चर कांट्रोल रुम स्थापित किया गया है. यह कंट्रोल रुम अनुमंडल कार्यालय में स्थापित है. इस कंट्रोल रुम की मॉनिटरिंग स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा की जा रही है. इस कंट्रोल रुम के तहत जिले के किसानों से प्राप्त सभी तरह की शिकायतों, समस्याओं को पंजीकृत किया जा रहा है, साथ ही उन शिकायतों का 16 घंटे के भीतर समाधान करने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें