झारसुगुड़ा हवाई अड्डा से विमान सेवा प्रदान करने वाली निजी कंपनी इंडिगो विंटर शेड्यूल जारी होने के बाद अब कोलकाता व बेंगलुरु के लिए विमान सेवा शुरू करने जा रही है. इंडिगो नवंबर पांच से कोलकाता व 15 नवंबर से बेंगलुरू के लिए विमान सेवा शुरू करेगी. इसके लिए गुरुवार से बुकिंग भी शुरू हो गयी है. इंडिगो का विमान कोलकाता से पांच बज कर 50 मिनट पर उड़ान भरेगा और शाम सात बजकर 25 मिनट पर झारसुगुड़ा पहुंचेगा. इसके बाद रात सात बजकर 55 मिनट पर झारसुगुड़ा से उड़ान भरकर रात नौ बजकर 20 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगा. वहीं बेंगलुरु से सुबह दस बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरकर विमान अपराह्न 12 बजकर 20 मिनट पर झारसुगुड़ा पहुंचेगा. फिर झारसुगुड़ा से अपराह्न 12 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरकर अपराह्न दो बजकर 55 मिनट पर बेंगलुरु पहुंचेगा. वहीं झारसुगुड़ा से दिल्ली जाने वाले स्पाइसजेट के विमान के समय में परिवर्तन किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें