सरकारी अस्पताल में सस्ते में मिलेगा अच्छा इलाज, आगरा पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने दिलाया भरोसा

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा है कि बीमार होने पर लोग सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं.

By अनुज शर्मा | May 22, 2023 1:02 AM
feature

आगरा. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा है कि बीमार होने पर लोग सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं. सरकारी अस्पताल में इलाज सस्ता और अच्छा मिलता है. जो डॉक्टर होते हैं वह भी काफी शिक्षित और सिलेक्टेड होते हैं. वह रविवार को नयी जिम्मेदारी मिलने के बाद अपने आवास पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए वह लगातार काम करते रहेंगे. राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिलने पर प्रोफेसर बघेल ने पीएम मोदी का आभार जताया.

एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज कराना बेहतर

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कोरोना काल में निजी अस्पतालों के मुकाबले लोगों ने एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज कराना बेहतर समझा था. एसएन मेडिकल कॉलेज में लोग ठीक भी हुए. उन्हें सस्ता इलाज मिला. मोदी और योगी की सरकार में सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधाएं बढ़ी हैं. लोगों को सरकारी अस्पतालों पर विश्वास बढ़ने लगा है. बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं.

66 वर्ष के मुकाबले मोदी काल में पीजीआई- एम्स में बढ़ोतरी

हेल्थ सेक्टर में काफी काम हुआ है. 9 वर्षों में 10 गुना मेडिकल कॉलेज खुले हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से यदि देश को 3 काल खंडों में बांटकर देखा जाए तो वर्ष 1947 से पहले, उसके बाद और 2014 से अब तक के समय में हेल्थ सेक्टर में पीएम मोदी के कार्यकाल में काम ज्यादा हुए हैं. वर्ष 2014 के बाद पीएम मोदी के कार्यकाल में पिछले 66 वर्ष के मुकाबले पीजीआई, एम्स में बढ़ोतरी हुई है.

सपा-बसपा सरकार में सरकारी अस्पतालों ने गरिमा खोई

विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहा कि जहां तक उत्तर प्रदेश की बात करें तो सपा और बसपा सरकार में सरकारी अस्पतालों ने अपनी गरिमा खोई थी. सीएम योगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देकर उस खोई हुई गरिमा को लौटा रहे हैं. हर जिले में जिला अस्पताल खोलने की योजना मूर्त रूप ले रही है. इससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं.इससे पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के आगरा कैंट स्टेशन पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रोफेसर बघेल को कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version