Year Ender 2023: इस साल लड़कियों ने गूगल पर सर्च किये ये टॉपिक्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

Year Ender 2023 Google Search: आपने गूगल पर Near Me के ऑप्शन का इस्तेमाल तो जरूर ही किया होगा. लेकिन क्या आपको यह पता है कि इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा अपने आसपास के किन चीजों को सर्च किया है?

By Saurabh Poddar | December 15, 2023 2:30 PM
an image

Google Search Near Me 2023: गूगल ने इस साल इंटरनेट पर सर्च की गयी उन चीजों की एक लिस्ट जारी की है जिन्हें यूजर्स ने सबसे ज्यादा सर्च किया है. इस लिस्ट में ट्रेंडिंग मीम्स से लेकर नियर मी जैसे टॉपिक्स शामिल हैं.

Near Me सर्च के रिजल्ट्स भी आये सामने

आपने गूगल पर नियर मी फीचर का इस्तेमाल जरूर किया होगा. इसका इस्तेमाल अक्सर अपने आसपास की चीजों को खोजने के लिए करते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर लोगों ने किन आसपास की चीजों इस साल गूगल पर सर्च किया.

लड़कियों ने सर्च किये ये टॉपिक्स

सामने आयी रिपोर्ट से पता चलता है कि, साल 2023 में लड़कियों ने सबसे ज्यादा अपने आसपास के ब्यूटी पार्लर्स को सर्च किया. टॉप 10 की इस लिस्ट में यह छठे नंबर पर रहा. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

कोडिंग क्लासेज नियर मी

लोगों ने इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा उनके घर के आसपास मौजूद कोडिंग क्लासेज को सर्च किया. टॉप 10 की इस लिस्ट में यह पहले नंबर पर रहा.

अर्थक्वेक नियर मी

लोगों ने इस साल भूकंप को लेकर काफी दिलचस्पी दिखाई. टॉप 10 की इस लिस्ट में यह दूसर नंबर पर रहा.

जुडिओ नियर मी

लोगों ने गूगल नियर मी फीचर का इस्तेमाल करते हुए Zudio को भी जमकर सर्च किया. हमारी इस लिस्ट में यह तीसरे नंबर पर है.

ओनम संध्या नियर मी

Onam Sandhya नियर मी को भी लोगों ने जमकर गूगल पर सर्च किया. लिस्ट में यह चौथे नंबर पर है.

जेलर मूवी नियर मी

जेलर मूवी को लेकर इस साल लोगों के बीच काफी ज्यादा देखने को मिला. टॉप 10 की इस लिस्ट में यह पांचवे नंबर पर रही.

मेरे पास के ब्यूटी पार्लर्स

इस साल लड़किओं ने गूगल पर ब्यूटी पार्लर्स नियर मी को खूब सर्च किया. लिस्ट में यह छठे नंबर पर रही.

मेरे पास के जिम

जिन लोगों को फिटनेस का शौक रहा है उन्होंने इस साल जिम नियर मी को जमकर सर्च किया। टॉप 10 की इस लिस्ट में यह सातवें नंबर पर रही.

रावण दहन नियर मी

गूगल पर दुर्गा पूजा के दौरान लोगों ने रावण दहन नियर मी को जमकर सर्च किया. लिस्ट में इसने आठवें नंबर पर अपनी जगह बनाई.

मेरे पास के त्वचा विशेषज्ञ

स्किन प्रॉब्लम्स या फिर अपनी त्वचा को बेहतर बनाने की इच्छा रखने वालों ने गूगल पर इसे जमकर सर्च किया. हमारे इस लिस्ट में इसने नौवें पोजीशन पर अपनी जगह बनाई.

मेरे पास के टिफ़िन सर्विस

जो लोग अपने घरों से दूर रहते हैं उन्होंने गूगल पर अपने नजदीकी टिफ़िन सर्विसेज को सर्च किया. टॉप 10 की इस लिस्ट में यह दसवें नंबर पर रहा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version