गूगल पिक्सल 7a स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रॉयड 13 और 5 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. हैंडसेट में गूगल टेंसर G2 चिपसेट और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. गूगल पिक्सल 7a स्मार्टफोन को कंपनी ने 499 डॉलर में लॉन्च किया है. मोबाइल फोन को कंपनी ने चार कलर में लॉन्च किया है. इसमें ब्लैक, वाइट, ग्रे और ब्लू शामिल है.
Pixel 7a में 4385mAh की बैटरी दी गई है और फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा. वैसे, इस बार गूगल ने पिक्सल फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है. Pixel 7a के कैमरे की बात करें, तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है. दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है. फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Pixel 7a के 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 43,999 रुपये है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से आज से शुरू हो गई है. गूगल पिक्सल 7a अर्ली बर्ड सेल के तहत HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 4,000 रुपये की छूट मिल रही है. इस तरह 8GB रैम वाला Pixel 7a फोन 39,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.