Also Read: Gorakhpur विश्वविद्यालय सभी सब्जेक्ट के मेधावियों को फ्री में कराएगा NET की तैयारी
यह है शुरुआती संकेत.
एक रिपोर्ट के अनुसार देश में हर 8 मिनट में एक महिला की सर्वाइकल कैंसर से मृत्यु हो जाती है.विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2030 तक विश्व को सर्वाइकल कैंसर से मुक्त करने का लक्ष्य दिया है. इसे लेकर स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ लगातार महिलाओं को जागरुक कर रही हैं. आईसीएमआर के साथ ही एम्स का माइक्रोबायोलॉजी विभाग, पैथोलॉजी विभाग,कम्युनिटी मेडिसिन विभाग और स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विभाग मिलकर काम करेगा. एक रिपोर्ट के अनुसार देश में हर 8 मिनट में एक महिला की सर्वाइकल कैंसर से मृत्यु हो जाती है.विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2030 तक विश्व को सर्वाइकल कैंसर से मुक्त करने का लक्ष्य दिया है. इसे लेकर स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ लगातार महिलाओं को जागरुक कर रही हैं. आईसीएमआर के साथ ही एम्स का माइक्रोबायोलॉजी विभाग, पैथोलॉजी विभाग,कम्युनिटी मेडिसिन विभाग और स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विभाग मिलकर काम करेगा.
यह है कारण
बार-बार पेशाब आना,सफेद पदार्थ निकलना,सीने में जलन व लूज मोशन, माहवारी अनियमित होना, भूख न लगना या बहुत कम खाना,बहुत अधिक थकान महसूस करना,पेट के नीचे हिस्से में दर्द व सूजन, अक्सर हल्का बुखार व सुस्ती रहना,शारीरिक संबंध की बाद खून निकलना महामारी में ज्यादा ब्लीडिंग होना. हुमन पैपिलोमा वायरस, अनुवांशिकता, धूम्रपान, व्यक्तिगत स्वच्छता की कमी, कुपोषण, असुरक्षित यौन संबद्ध, एक से ज्यादा यौन साथी.
Also Read: Gorakhpur News : बिना अनुमति के उड़ाया ड्रोन तो होगा मुकदमा, भरना पड़ेगा जुर्माना , रेड जोन में गोरखनाथ मंदिर
यह है सर्वाइकल कैंसर
सर्वाइकल कैंसर वह कैंसर है.जो गर्भाशय ग्रीवा (गर्भाशय के मुंह) से शुरू होता है.यह पूरी दुनिया में महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है. यह कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस नाम की वायरस की संक्रमण के कारण होता है.
एम्स में बनेगा स्क्रीनिंग सेंटर
गोरखपुर एम्स की ओपीडी में आने वाली महिलाओं में से जिन महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की आशंका होती है.उनकी जांच की जाती है.हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि 30 वर्ष से ज्यादा आयु वाली सभी महिलाओं को 3 साल पर एक बार जरूर जांच करानी चाहिए.इसके लिए एम्स परिसर में स्क्रीनिंग केंद्र बनाने की तैयारी हो रही है.यहां इच्छुक सभी महिलाओं की जांच की जाएगी.डॉक्टर का कहना है कि सर्वाइकल कैंसर धीरे-धीरे फैलता है.इस प्रक्रिया में 8 से 10 वर्ष लग सकते हैं जांच हो जाएगी तो पता चल जाएगा.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप