गोरखपुर, गोरखपुर नगर निगम छठ महापर्व जीरो वेस्ट त्योहार के रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है. जिसको लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. नगर निगम प्रशासन ने त्योहार के दौरान छठ घाटों पर पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है.छठ घाटों पर सफाई की विशेष इंतजाम रहेंगे और पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी कूड़ा एकत्रित करने के साथ ही उसे वहां से हटाने में जुटे रहेंगे. इसके अलावा नगर आयुक्त मोहल्लों और पार्कों में अस्थाई पोखरे के इंतजाम के साथ उनमें पानी भरने के लिए जल्द कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं. गोरखपुर के राप्ती नदी तट पर छठ घाटों पर कंट्रोल रूम,घाटों तक आवागमन के लिए सुविधाजनक मार्ग, लाइट का पूरा इंतजाम और जरूरी रंग रोशन के साथ सभी पूजा स्थलों को विसंक्रमित करने की हिदायत दी है. इसके साथ ही छठ घाटों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल टॉयलेट एवं पेयजल के लिए टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा.नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि छठ महापर्व को सफल बनाने के लिए नगर निगम जिला प्रशासन ,पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग लेगा.
संबंधित खबर
और खबरें