कोतवाली थाना क्षेत्र के भारत पेट्रोलियम के पास 68 हजार की टप्पेबाजी करने के आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने नगद 17 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने और भी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया.
Also Read: Gorakhpur News: गोपालपुर में संदिग्ध परिस्थिति में 12 वर्षीय लड़की की मौत, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका
एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि राघुवीर कुमार पुत्र तिलक कुमार निवासी लाल डिग्गी पार्क हरिजन बस्ती थाना राजघाट को पुलिस ने शास्त्री चौराहे नगर निगम गेट के पास से गिरफ्तार किया. अभियुक्त कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित भारत पेट्रोलियम के पास महाराजगंज से आए एक व्यक्ति के साथ 28 अक्टूबर 2021 को टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था.
Also Read: Gorakhpur News: दिवाली से पहले प्रशासन सख्त, गोरखपुर में लाखों के अवैध पटाखे बरामद
पुलिस के अनुसार, वादी के कुछ पैसे उस दिन गायब हो गए थे, जिसको पहले टप्पेबाजों ने खोज कर वादी को वापस कर दिया था. वहीं, जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि व्यक्ति के पास काफी मात्रा में पैसे हैं तो उन्होंने संगठित होकर उससे 68 हजार रुपये की टप्पेबाजी कर ली.
गिरफ्तार अभियुक्त राघुवीर, गोरखपुर नगर निगम में संविदा पर सफाई कर्मचारी था. लेकिन कोरोना काल के दौरान उसकी नौकरी चली गई. तब से वह टप्पेबाजी करने लगा. गिरफ्तार अभियुक्त से मिले अहम सुराग के आधार पर पुलिस का दावा है कि जल्द ही और भी गिरफ्तारियां होंगी.
Also Read: Gorakhpur Crime News: कोतवाली क्षेत्र में सिद्धार्थनगर के व्यवसायी से पुलिस बनकर 80 हजार रुपये की टप्पेबाजी
रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय