पुरानी पेंशन की बहाली समेत अन्य 5 सूत्री मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने गोरखपुर के चंपा देवी पार्क से बाइक रैली निकालकर अपना विरोध जताया और ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष समेत अन्य कार्यकारिणी के लोगों ने अपनी मांगों का मसौदा तैयार करके ज्ञापन दिया.
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी पांच सूत्री मांगे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के पास पहले से ही मांगों को रखते रहे हैं. अब तक सरकार ने ध्यान नहीं दिया. हमारी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन तेज होगा. इसके पहले सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर के चंपा देवी पार्क होते हुए पैडलेगंज, इंदिरा बाल विहार, अंबेडकर चौक होकर जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचे और मांगों का ज्ञापन सौंपा.
कर्मचारी संघ की योगी सरकार से मांग
-
पुरानी पेंशन की बहाली
-
पदोन्नति और विभागीय सेवा नियमावली
-
प्रधानों से मुक्ति और पैरोल का खत्मा
-
किट का पैसा सीधे खातों में भेजी जाए
(रिपोर्ट: अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)
Also Read: Gorakhpur News: सीएम योगी के गृह जिले की दुर्दशा, स्वास्थ्य विभाग को नहीं पता गोरखपुर में डेंगू के कितने मरीज