गोरखपुर यूनिवर्सिटी में UG-PG की प्रवेश प्रक्रिया शुरू, भीड़ को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद, देखें कट ऑफ लिस्ट

गोरखपुर विश्वविद्यालय स्नातक और परास्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है. जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार को होने वाले प्रवेश में कई पाठ्यक्रमों की कट ऑफ सूची जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2023 12:20 PM
feature

Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय स्नातक और परास्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है. जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार को होने वाले प्रवेश में कई पाठ्यक्रमों की कट ऑफ सूची जारी कर दी है. विश्वविद्यालय में बुधवार को भी स्नातक और परास्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया जारी रही. गुरुवार को कला संकाय भवन में बीए में प्रवेश के लिए भीड़ को देखते हुए. वहां विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद इंतजाम किया गया है.

विश्वविद्यालय प्रशासन कट ऑफ मेरिट की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर समय से अपलोड कर रही है. गोरखपुर विश्वविद्यालय में सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहे दर्ज मेरिट सूची के अनुसार समय से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें.

ये हैं मैरिट

बीए

  • सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक ओबीसी 80 अंक तक प्रतीक्षा सूची दो.

  • दोपहर 1 से 3:30 बजे तक ओबीसी 78 से 76 अंक तक प्रतीक्षा सूची 3.

  • सुबह 10:00 से 3:00 तक एससी 74 अंक तक प्रतीक्षा सूची दो.

  • दोपहर 1:00 से 3:30 तक एससी 72 से 66 अंक तक प्रतीक्षा सूची 3.

  • सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक एसटी समस्त प्रतीक्षा सूची.

  • सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक ईडब्ल्यूएस संवर्ग समस्त प्रतीक्षा सूची 3.

बीएससी गृह विज्ञान

सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी वरीयता क्रम में सीटों की उपलब्धता के आधार पर.

एलएलबी

17 अगस्त को अनारक्षित समस्त संवर्ग 134 अंक तक.

इसी तरह 18 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक अनारक्षित सामान्य वर्ग विशेष श्रेणी.

अनारक्षित संवर्ग के प्रतीक्षा सूची एक 128 अंक तक अनारक्षित वर्ग 1 से 24 अंक तक प्रतीक्षा सूची 24 से 19 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक और ओबीसी विशेष श्रेणी सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक ओबीसी 128 अंक तक. दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक ओबीसी 120 अंक तक प्रतीक्षा सूची एक. दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक 116 अंक तक ओबीसी प्रतीक्षा सूची दो.

एमए प्राचीन इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति

सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक ओबीसी 60 अंक तक, स 56 अंक और सेंट 66 अंक तक. ईडब्ल्यूएस 66 अंक तक. दृष्टिबाधित और दिव्यांग 72 अंक तक.

एमए मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास

सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक अनुसूचित जाति द्वितीयक प्रतीक्षा सूची समस्त.

एमए मनोविज्ञान

सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक अनारक्षित 94 अंक तक एससी और एसटी के समस्त अभ्यर्थी.

एमए दर्शनशास्त्र

सुबह 10:00 बजे से विषय में प्रवेश लेने की इच्छुक अभ्यर्थी.

एमए भूगोल

सुबह 10:00 बजे से 1:00 तक एसटी 62 अंक तक.

एमए शारीरिक शिक्षा

सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक ओबीसी अनुसूचित जाति 56 अंक तक.

एमए अर्थशास्त्र

सुबह 10:30 बजे से ओबीसी 32 अंक तक, एससी एवं एसटी 74 अंक तक.

एमएससी भौतिकी

सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक अनारक्षित 114 अंक तक. ओबीसी 104 अंक तक. ईडब्ल्यूएस 90 अंक तक.

एमएससी माइक्रोबायोलॉजी

सुबह 11:00 से 2:00 तक ईडब्ल्यूएस 66 अंक तक.

एमएससी रसायन विज्ञान

सुबह 10:30 बजे से ओबीसी 86 अंक तक. ईडब्ल्यूएस 90 अंक तक.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version