Bareilly News: समाज सेविका को फेसबुक पर गोरखपुर का युवक भेज रहा अश्लील मैसेज, आईजी से शिकायत
बरेली की एक समाज सेविका को फेसबुक मैसेंजर पर गोरखपुर का एक युवक अश्लील मैसेज भेज रहा है. मामले की शिकायत आईजी से की गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
By Achyut Kumar | December 15, 2021 11:52 PM
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की समाज सेविका से गोरखपुर का एक युवक फेसबुक मैसेंजर पर काफी दिनों से अश्लीलता कर रहा है. समाज सेविका ने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद और अधिक अश्लीलता के मेसैज करने लगा. युवक की हरकतों से परेशान समाज सेविका ने आईजी से शिकायत की. आईजी ने बरेली पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.
शहर के थाना सीबीगंज के एक गांव की युवती समाज सेविका का कार्य करती है. उसके फेसबुक पर सैकड़ों फेसबुक फ्रेंड (दोस्त) हैं. मगर, एक गोरखपुर का युवक समाज सेविका के फेसबुक मैसेंजर पर हर दिन अश्लीलता के मेसैज भेज रहा है. समाज सेविका ने बताया कि यह युवक फेसबुक पर दोस्त भी नहीं है, लेकिन इसके बाद भी अश्लील मैसेज भेज रहा है. उसका नाम महबूब अंसारी है. समाज सेविका ने फेसबुक मैसैंजर पर समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद वह व्हाट्सएप नम्बर मांगने लगा.
इस मामले में समाज सेविका ने आईजी जोन बरेली से बुधवार को शिकायत की है, जिसके चलते आईजी ने बरेली पुलिस को जांच कर आरोपी महबूब अंसारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही उसकी फेसबुक को भी खंगाला जा रहा है जिससे हकीकत सामने आ सके.