पदस्थापना दिलाने और तबादले कराने वाले एक गिरोह की जांच के सिलसिले में राज्य की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा (Anti Corruption Bureau) ने शुक्रवार को उक्त कर्मचारी को गिरफ्तार किया.
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारी ने बताया, ‘आरोपी ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों को मनचाही पदस्थापना और तबादले दिलाने का वादा किया. उसके एवज में उनसे पैसे लिये. यह सब उसने 2019 में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में पदस्थ रहने के दौरान किया. हम मामले की जांच कर रहे हैं.’
Also Read: IRCTC/Indian Railways News: पटना, भागलपुर के लिए चलेंगी स्पेशल रिजर्व ट्रेनें, 5 राज्यों के लिए हुआ इतनी ट्रेनों का एलान
आरोपी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा समर्थित पश्चिम बंगाल राज्य सरकारी कर्मचारी संघ का सदस्य था. अब वह भाजपा की पश्चिम बंग कर्मचारी परिषद से जुड़ा हुआ है.
आरोपी ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों को मनचाही पदस्थापना और तबादले दिलाने का वादा किया. उसके एवज में उनसे पैसे लिये. यह सब उसने 2019 में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में पदस्थ रहने के दौरान किया. हम मामले की जांच कर रहे हैं.
एंटी करप्शन ब्यूरो
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 20 अक्टूबर तक के लिए एसीबी की हिरासत में भेज दिया गया.