गंगासागर मेले के लिए सरकार ने तय किया बस व कैब किराया, सरकार द्वारा जारी किराया तालिका लगायी गयी जगह-जगह
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल रही है. कुछ का कहना है कि हेल्पलाइन नंबर पर बांग्ला में जानकारी दी जा रही है. अधिकतर तीर्थयात्री बांग्ला नहीं जानते. वे कैसे समझ पायेंगे.
By Shinki Singh | January 9, 2024 2:15 PM
कोलकाता, श्रीकांत शर्मा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने सागरद्वीप में गंगासागर मेले के शुभारंभ की आधिकारिक घोषणा कर दी है. तीर्थयात्री हावड़ा स्टेशन या बाबुघाट से बस, टैक्सी या कैब से नामखाना, हारवुड प्वाइंट, कचुबेड़िया और नामखाना के लिए रवाना होने लगे हैं. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने निजी एवं सरकारी बसों एवं कैब के किराये की तालिका जारी कर दी है. गंगासागर तीर्थयात्री संयुक्त समिति के अध्यक्ष तारकनाथ त्रिवेदी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी किराया तालिका का पोस्टर आउट्राम घाट, हावड़ा स्टेशन, कचुबेरिया, सागरद्वीप और हारवुड प्वाइंट बस स्टैंड एवं मेला ग्राउड में लगा दिये गये हैं.
हेल्पलाइन नंबर पर बांग्ला में दी जा रही जानकारी
सरकार व समिति के पदाधिकारी तीर्थयात्रियों से तय किराया ही देने की अपील कर रहे हैं. वहीं, कुछ तीर्थयात्रियों ने बताया कि कैब एवं बस चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं. उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित किराये की जानकारी नहीं है. हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल रही है. कुछ का कहना है कि हेल्पलाइन नंबर पर बांग्ला में जानकारी दी जा रही है. अधिकतर तीर्थयात्री बांग्ला नहीं जानते. वे कैसे समझ पायेंगे.