रिपोर्ट में कई आंकड़े चौंकाने वाले
रिपोर्ट में कई आंकड़े चौंकाने वाले हैं. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छह से 14 वर्ष के 81.4 प्रतिशत बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं. यह आंकड़ा राज्य के औसत से कम है. राज्य में 83.3 प्रतिशत बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में इस आयु वर्ग के 0.3 प्रतिशत बच्चे अभी स्कूल नहीं जाते हैं. इस मामले में धनबाद राज्य के औसत से बेहतर स्थिति में है. पूरे राज्य से छह से 14 वर्ष के 1.7 प्रतिशत बच्चें अभी स्कूल नहीं जाते हैं. रिपोर्ट के अनुसार गांवों के सरकारी स्कूलों तीसरी से पांचवी तक के 41 प्रतिशत बच्चों को पढ़ना नहीं आता है. जबकि तीसरी से पांचवी तक के 52.3 प्रतिशत बच्चें मामूली घटाव भी नहीं कर पाते हैं.
बीपीएल कोटा से नामांकन के लिए आज से होगा आवेदन
आरटीइ के तहत बीपीएल कोटा के नामांकन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू होगी. संबंधित निजी विद्यालयों में नामांकन के लिए आवेदन करना होगा. इसके लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से फॉर्म का प्रारूप जारी कर दिया है. मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्रवेश कक्षा के 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया होनी है. 19 जनवरी से 17 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित है. आवेदन 25 को कार्यालय में जमा किया जायेगा . 21 मार्च को चयनित बच्चों की सूची प्रकाशित की जाएगी. खाली सीट भरने के लिए दूसरी सूची का प्रकाशन 27 मार्च को किया जायेगा. वहीं एनआइसी धनबाद की वेबसाइट पर भी इस सूचना को प्रकाशित किया गया है. किसी प्रकार की परेशानी होने पर 6206814856 नंबर पर संपर्क कर सकते है. बच्चे के नामांकन के लिए प्रमाण पत्रों के साथ ही घोषणा पत्र भी देना है, जो फॉर्म में ही रहेगा. इसमें होगा कि फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी सही है. गलत मिलने पर बच्चे का नामांकन रद्द किया जा सकता है.
Also Read: धनबाद के BBMKU प्रशासन ने निजी बीएड कॉलेजों का संबद्धता शुल्क बढ़ाया, अब 1.5 लाख की जगह देने होंगे इतने रुपये