BBMKU धनबाद के कुलपति सुखदेव भोई को राज्यपाल ने पद से हटाया, मिली थीं कई गंभीर शिकायतें

बीबीएमकेयू धनबाद के कुलपति प्रोफेसर सुखदेव भोई को राज्यपाल ने वीसी पद से हटा दिया है. महामहिम को प्रोफेसर सुखदेव भोई के खिलाफ कई गंभीर शिकायतें मिली थीं. जांच में आरोप सही पाए गए. जिसके बाद महामहिम ने उन्हें पदमुक्त करने का आदेश दिया.

By Jaya Bharti | October 13, 2023 3:13 PM
an image

Dhanbad News: महामहिम राज्यपाल-सह-झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के कुलपति प्रोफेसर सुखदेव भोई को वीसी के पद से मुक्त कर दिया है. जानकारी के अनुसार प्रोफेसर सुखदेव भोई के खिलाफ महामहिम को कई गंभीर शिकायतें मिली हैं. जांच में इन शिकायतों की पुष्टि भी हुईं हैं, जिसके बाद राज्यपाल ने उन्हें पद से मुक्त करने का आदेश दे दिया.

जांच में सही पाए गए आरोप

बता दें कि प्रोफेसर सुखदेव भोई के खिलाफ विभिन्न स्तरों से कई गंभीर शिकायतें कुलाधिपति कार्यालय को प्राप्त हुईं, जिस पर राजभवन ने जांच का आदेश दिया. राजभवन के आदेश पर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आरोपों की जांच के लिए एक टीम गठित की गई. राज्यपाल महोदय के निर्देश के आलोक में टीम ने मामले की गहन जांच की और महामहि को जांच रिपोर्ट सौंप दिया. रिपोर्ट में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के कुलपति द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमितता बरतने की कई गंभीर शिकायतों की पुष्टि की गई.

राज्य के विश्वविद्यालयों में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं- राज्यपाल

मामले की समीक्षा के बाद बीबीएमकेयू धनबाद के कुलपति सुखदेव भोई का आचरण और कृत्य विश्वविद्यालय के हित में नहीं पाया गया. जिसके बाद महामहिम राज्यपाल ने प्रोफेसर सुखदेव भोई को कुलपति पद की गरिमा के विरुद्ध कार्य करने के आरोप में पदमुक्त करने का आदेश दिया. राज्यपाल ने कहा कि राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार क्षम्य नहीं है, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: धनबाद के सरकारी स्कूलों में कागजों पर चल रहीं स्मार्ट क्लास, कहीं उपकरण खराब हैं, तो कहीं इंस्ट्रक्टर ही नहीं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version