आरोपी को पकड़ना कोई आश्वासन नहीं है, बल्कि जिम्मेदारी : राज्यपाल
नियमानुसार आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा. उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि आप धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करें. आरोपी पकड़ा जायेगा. साथ ही उन्होंने पुलिस को संदेश देते हुए कहा कि किसी आरोपी को पकड़ना कोई आश्वासन नहीं है, बल्कि जिम्मेदारी है. कार्यक्रम में राज्यपाल के अलावा, राज्य के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक, बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह, जिलाधिकारी शरद कुमार द्विवेदी, बैरकपुर के पुलिस आयुक्त आलोक राजोरिया भी गांधी घाट पर मौजूद थे.
Also Read: West Bengal : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन बंगाल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्यपाल अलर्ट…
शेख शाहजहां पिछले 25 दिनों से लापता
गौरतलब है कि तृणमूल नेता शेख शाहजहां पिछले 25 दिनों से लापता है. ईडी, पुलिस अभी तक उसका पता नहीं लगा पायी है. राशन घोटाले की जांच के तहत गत पांच जनवरी को इडी ने राज्य में 15 जगहों पर छापेमारी की थी. इसी क्रम में इडी के अधिकारी उत्तर 24 परगना के संदेशखाली स्थित सरबेड़िया के तृणमूल नेता, राशन डीलर व व्यवसायी शेख शाहजहां के आवास पर भी जांच के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान इडी अधिकारियों व केंद्रीय बल के जवानों पर हमला और वाहनों में तोड़फोड़ की गयी थी. इस घटना के बाद से ही शेख शाहजहां फरार है. इडी ने शेख शाहजहां के खिलाफ ‘लुकआउट नोटिस’ भी जारी किया है, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है.
Also Read: West Bengal : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन बंगाल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्यपाल अलर्ट…