West Bengal : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन बंगाल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्यपाल अलर्ट…

कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने उस रैली की इजाजत दे दी है. हालांकि रैली से पहले कुछ बातों का ध्यान रखने की बात कही गई है. अदालत ने कहा कि अगर कोई उल्लंघन होता है तो आयोजक जिम्मेदार होंगे.

By Shinki Singh | January 18, 2024 5:45 PM
an image

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्षी दलों की चिंताओं के जवाब में राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस (C.V. Anand Bose) ने मुख्य सचिव बी.पी. गोपालिका को पत्र लिखकर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का विवरण देने को कहा है. राजभवन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव को एक ईमेल भेजा है और एक मूल प्रति जल्द ही सचिवालय तक पहुंच जाएगी. राज्यपाल 22 जनवरी को राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्था जानना चाहते हैं.

राज्यपाल ने राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्था जानना चाहते हैं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन ‘संप्रति रैली’ आयोजित करेंगी. बनर्जी के फैसले के जवाब में पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर रैली को स्थगित करने का अनुरोध किया था. कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने उस यात्रा की इजाजत दे दी है. हालांकि रैली से पहले कुछ बातों का ध्यान रखने की बात कही गई है. अदालत ने कहा कि अगर कोई उल्लंघन होता है तो आयोजक जिम्मेदार होंगे.

Also Read: WB : कलकत्ता हाईकोर्ट ने राम मंदिर उद्घाटन के दिन ममता बनर्जी को सद्भावना रैली निकालने की सशर्त दी इजाजत
22 जनवरी को कोलकाता में ‘सद्भावना रैली’ का नेतृत्व करेंगी सीएम

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह 22 जनवरी को कोलकाता में ‘सद्भावना रैली’ का नेतृत्व करेंगी. इसी दिन अयोध्या में रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होगा. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि वह कालीघाट मंदिर के दर्शन के बाद दक्षिण कोलकाता में हाजरा चौक से रैली शुरू करेंगी और इसका समापन पार्क सर्कस मैदान में होगा.

Also Read: WB News : कोलकाता पुस्तक मेले का आगाज कल से, ममता बनर्जी करेंगी बुक फेयर का उद्घाटन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version